“न धवन न कोच लक्ष्मण बल्कि ये है…” ईशान किशन ने सबको दरकिनारे कर इसे दिया पारी का श्रेय और रांची के लोगों से मांगी माफी

ईशान किशन

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रांची शहर में खेला गया। इस मैच के दौरान ईशान किशन ने 93 रनों की आतिशी पारी खेली और भारतीय टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया। टॉस जितकर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम ने 279 रनो का लक्ष्य 7 विकेट खोकर भारत के सामने रखा। दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए लक्ष्य को भारतीय टीम ने केवल 3 विकेट खोकर आसानी से हासील कर लिया। इस मैच के बाद अब दोनों टीम वनडे सीरीज में1-1 की बाराबरी पर है।

ईशान किशन द्वारा खेली गई आतिशी पारी

इस मैच में ईशान किशन का बल्ला आग उगल रहा था। ईशान किशन ने 83 गेंदों में 93 रनो की धुआधार पारी खेली, इस दौरान उन्होने 7 छक्के और 4 चौके भी लगाये।

मैच के बाद पोस्ट मैच प्रोजेक्शन में इशान किशन ने कहा कि

“मुझे इस बात से काफ़ी ख़ुशी है की यह सीरीज़ 1-1 से बराबर है, होने वाला तीसरा और आखिरी वनडे मैच तय करेगा कौन टीम इस सीरीज को अपने नाम करेगी, और मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं। जिस तरह से मैंने भारतीय टीम के लिए अपना योगदान दिया है उसपर मैं ज्यादा खुश हूं। जब मैं क्षेत्ररक्षण कर रहा था तब वहा पर कुछ भारतीय प्रशंसक मुझे आज शतक बनाने के लिए कह रहे थे, लेकिन मैं दुर्भाग्य से चुक गया।कोई चिंता की बात नहीं है, ‘मेरी टीम आज मैच जीत गई मेरे लिए यही काफ़ी है’,नए बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं होता है, इसलिए पहले हम बॉल की योगयता के हिसाब से खेलते हैं जिसमें कोई जोखिम नहीं है।”

ईशान ने बताई अपनी खेलने की प्लानिंग

ईशान किशन ने आगे कहा कि

“दूसरी टीम पर प्रेशर बनाने और पॉजिटिव माइंड सेट से इस मैच में काफी मदद मिली दक्षिण अफ्रीका की टीमों से नॉर्टजे और रबाडा बहुत तेज गेंदबाजी करा रहे थे, जिसे खेलना आसान नहीं था। उसके बाद मैंने एक योजना बनाई, अगर गेंद मेरे सीने को ओर आती है तो मैं सिर्फ उसे गैप मे भेज दूंगा और मैंने ऐसा ही किया जिस्की वजह से मैं रन बनाने में कामयाब हो सा का।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top