चोट के कारण भारतीय टीम से काफ़ी लंबे समय से बहार रहने वाले भारतीय टीम के गेंदबाज दीपक चाहर की अब भारतीय टीम में वापसी हो सकती है। लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार हमें यह पता चला है कि दीपक चाहर फिर से घायल हो गए हैं। दरअसल दीपक चाहर को भारतीय टीम में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था। बार-बार चोट के कारण दीपक चाहर अब अपनी ‘नजुक खिलाड़ी’ वाली छवी दुनिया के सामने बना चुके हैं।
इस लेख में हम दुनिया के 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जो कि क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक चोटिल रहे हैं।
1. भुवनेश्वर कुमार
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को अपने पूरे क्रिकेट कैरियर में काफ़ी गहरी चोटों का सामना करना पड़ा है। भुवनेश्वर कुमार को उनकी चोट की ही वजह से रेड बॉल क्रिकेट मैं भारत की ‘स्कीम ऑफ थिंग्स’ में शामिल नहीं किया गया है। भुवनेश्वर कुमार अपने कैरियर में कई सारे आईपीएल मैच और टीम इंडिया के लिए टी20 मैच मिस कर चुके हैं।
2. केएल राहुल
भारत के उप कप्तान केएल राहुल साल 2021 और साल 2022 के बीच कई सारे अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच मिस कर चुके हैं। केएल राहुल हर बार कभी अपनी कलाई में चोट के कारन, तो कभी अपने थाई की मांसपेशियों में खिंचाव के कारन हमेशा चोटिल ही रहते हैं। हलांकी, आईपीएल के दौरान भारत के उप कप्तान केएल राहुल हमेशा पूरी तारिके से तंदरुस्त नज़र आते हैं।
3. मीचेल मार्श
मीचेल मार्श जोकी ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी है वे बहुत कम ही अपनी टीम में खेलते हुये दिखते हैं। घायल रहने की वजह से मिचेल मार्श आईपीएल के सीजन में अंदर-बाहर करते हुये हमेशा नजर आते हैं। 30 साल के मिचेल मार्श अपने ऑस्ट्रेलियाई टीम मैं छोटी होने की वजह से कई इंटरनेशनल लेवल मैच मिस कर चुके हैं।