IND vs SA: जीत के बाद श्रेयस अय्यर का खुलासा मैदान पर पहुंचते ही ईशान किशन ने कुछ ऐसा कह दिया मुझे खेलनी पड़ी शतकीय पारी

श्रेयस अय्यर

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर रविवार को रांची सिटी के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। पहले टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। दक्षिण अफ्रीका टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रनों का स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका द्वारा मिले गए 279 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने महज 45.5 ओवर में 3 विकेट खोकर पुरा कर लिया और श्रेयस अय्यर ने शानदार शतकीय पारी खेली।

इस मैच के बाद भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका की टीम इस सीरीज में 1-1 बाराबारी पर हो गई है। अब इस श्रृंखला का आखिरी मैच जो की दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को खेला जाने वाला है उस मैच के बाद हि ये फैसला होगा की कोनसी टीम ये वनडे सीरीज को अपने नाम करेगी।

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने की मैच विनिंग बल्लेबाजी

दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गया 279 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी ज्यादा देर ग्राउंड पर टिक न पाई और आउट हो गए, और उसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए श्रेयस अय्यर और ईशान किशन मैदान पर आए जिन्होने भारतीय टीम की कमान संभली। इस दौरान दोनो ने ही आतिशी पारी खेली, और श्रेयस अय्यर ने तो शतक जड़ दिया

इशान किशन केवल 7 रनों से शतक बनाने में चुक गए। उन्होने 84 गेंदों पर 93 रनों की शानदार पारी खेली और टीम के लिए काफ़ी उपयोगी रन बटोरे। दूसरी तरफ भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने 111 गेंद में 113 रनो की शतकीय पारी खेली। पिछले मैच के हीरो संजू सैमसन
ने 36 बॉल पर 30 रन बनाकर मैच फिनिश किया।

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार से नवाजा गया अय्यर को

मैच के बाद श्रेयस अय्यर को उनकी शतकीय पारी की वजह से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होने पोस्ट मैच प्रोजेक्शन के दौरान कहा की ,

“जब मैं बल्लेबाजी करने के लिए गया तब मेरे और ईशान के बिच में बात चित हुई की कैसे अच्छे शॉट लगाये गए और एक अच्छी साझेदारी कैसे निभाये। कल का दिन ट्रैवलिंग से भरा पड़ा है और फिर अगले दिन फाइनल वनडे मैच। देखते हैं की मैं फाइनल वनडे मैच में कैसा करता हूं। मैं उस तरह का व्यक्ति नहीं हूं जो गेंदबाज के कारण अपना खेल बदल दे,मैं वह हूं जो अपने आप पर विश्वास रखता हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top