भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से टी20 सीरीज में हराया था। टी20 सीरीज में हार के बाद दक्षिण अफ्रीका टीम ने पलट वार करते हुए इस वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को 9 रन से हरा दिया था। 9 अक्टूबर रविवर को भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मैच रांची शहर में खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
इस मैच के बाद दोनों टीम 1-1 से बराबर
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपने मध्य क्रम के बल्लेबाज रीजा हैड्रिक्स और एडेन मार्करम की आतिशी पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका टीम दिए गए 50 ओवर के अंदर 278 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई। दक्षिण अफ्रीका टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रीजा हैड्रिक्स ने 74 रन और 78 रनों की लाजवाब पारी खेली। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए डेविड मिलर ने 35 रन और हेनरिक क्लासेन ने 30 रनों की पारी खेली और अपने टीम का स्कोर बढ़ाने में योगदान दिया।
दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिया गया 279 रनों के लक्ष्य का पिच करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई। भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग बैटिंग करते हुए कप्तान शिखर धवन 13 रन बनाकर आउट हो गए। और शुभमन गिल के बल्ले से केवल 28 रन निकले। इसके बाद श्रेयस अय्यर और ईशान किशन आए, जिन्होने आते ही मैच में रुख मोड़ दिया।
भारतीय टीम की तरफ से आतिशी परी खेलते हुए इंसान किशन 93 रन बनाकर आउट हो गए और दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर ने 113 रनो की शतकिय पारी खेली। लास्ट मीन संजू सैमसन ने 30 रन बनाकर भारत की जीत में अपना योगदान दिया। इन सभी खिलाड़ियों के कबीलेतारिफ प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम को 7 विकेट से जीत हासिल हुई।
भारतीय टीम की जीत के साथ बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड
1. इस मैच के दौरान रीजा हैड्रिक्स ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के 2000 रन पूरे कर लिए।
2. भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बिच अब तक कुल मिलाकर 89 मैच खेले गए हैं, जिस में भारतीय टीम ने 36 मैच और दक्षिण अफ्रीका टीम ने 50 मैच मेर जीत हासिल कि हैं।
3. इस मैच में श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे कैरियर का दूसरा शतक पुरा किया।
4. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी रीजा हेंड्रिक्स ने अपने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा अर्धसातक पूरा किया।
5. इस मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी एडेन मारक्रम ने अपने वनडे कैरियर का नौवां अर्धशतक पुरा किया।
6. इस मैच में इशान किशन ने अपने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया।
7. इस श्रंखला में श्रेयस अय्यर ने लगातार दो बार 50 रनो का आंकडा पार किया है।
8. शहबाज अहमद ने अपने पहले डेब्यू मैच के दौरान ही अपने विकेटों का खाता खोल लिया।
9. इस मैच में दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ बेजोर्न फ़ौर्जुन ने अपने वनडे कैरियर का पहला मेडेन ओवर निकला।