“तुम्हारे बस का नहीं…” पाकिस्तानी ट्रोलर्स को इरफान ने दिया करारा जवाब, लेकिन कह दी ऐसी बात मांगनी पड़ गयी माफ़ी- जाने माजरा

इरफान पठान

इस बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान की टीम ने अपनी जगह पक्की कर ली है. इस बीच इरफान पठान एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट से लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पाकिस्तानी टीम को लेकर बातें भी कहीं जा रही। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने पाकिस्तानी टीम को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद उन्हें कमेंट में अपनी सफाई पेश करनी पड़ी.

इरफान पठान ने किया था यह ट्वीट

पाकिस्तान के फाइनल में जगह बनाने पर इरफान पठान ने ट्वीट किया कि “पड़ोसियों जीत आती जाती रहती है, लेकिन ग्रेस आप के बस की बात नहीं है.” जहां इरफान पठान की इस ट्वीट के बाद पाकिस्तान फैंस पूरी तरीके से भड़क गए हैं। आपको यह बता दे कि इरफान पठान ने यह ट्वीट कुछ पाकिस्तानी सपोर्टर के वाहियात कमेंट करने के बाद किया था. फिर बाद में कुछ लोगों ने इसे पाकिस्तानी क्रिकेटरों से जोड़कर देखा. जब इस कमेंट के लिए इरफान को कॉल किया जाने लगा, तब उन्होंने सामने आकर इस पर अपनी.

सफाई में कहीं यह बातें

जब इरफान के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचने लगा, तो उन्होंने सफाई देते हुए एक और ट्वीट किया और लिखा कि “यह खिलाड़ियों के लिए नहीं है. कभी हो ही नहीं सकता”. इसके अलावा इरफान पठान ने पाकिस्तानी टीम की तारीफ भी की। अगर देखा जाए तो सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान ने 2020 के फाइनल में जगह बना ली है. यहां अब उसका सामना ओडीआई की विश्व विजेता इंग्लैंड से होने वाला है.

किस्मत ने दिया पार्क का पूरा साथ

इस T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम को किस्मत का साथ बहुत मिला. जहां शुरुआती दो मैच हारने के बाद उसने लगातार तीन मैच जीते.
वही जब नीदरलैंड के हाथों दक्षिण अफ्रीका को हार मिली, तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का रास्ता खुल गया और सेमीफाइनल मुकाबले में उसने न्यूजीलैंड पर अच्छी जीत हासिल करके, फाइनल में जगह बना ली. अब देखते हैं क्या होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top