वनडे और टी-20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल टेस्ट क्रिकेट फिर से खेलना चाहते हैं। उन्होंने अब टेस्ट क्रिकेट खेलने का मन बना लिया है। ग्लेन मैक्सवेल 2015 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम और पिछले साल यूएई में हुए T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।उन्होंने अब इच्छा जताई है कि वह टेस्ट क्रिकेट फिर से खेलना चाहते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में अच्छा नहीं रहा है ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन
आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि ग्लेन मैक्सवेल ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत भारत के खिलाफ ही की थी। और वह एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं। वनडे और T20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद इनका टेस्ट करियर उतना अच्छा नहीं रहा। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में केवल 6 टेस्ट मैच खेले। ट्रेविस हेड को चोट लगने के कारण ग्लेन मैक्सवेल को मिली। मैक्सवेल ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि वह फिर टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं और मैं पूरी तरह से टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं।
भारत के खिलाफ मिल सकता है मैक्सवेल को मौका
श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेल पाने के कारण अब उनको उम्मीद है कि चयनकर्ता भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका चयन करेंगे।और एक बार फिर में टेस्ट क्रिकेट में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करूंगा। इनके चयन का दावा इसलिए भी मजबूत है क्योंकि ट्रेविस हेड एशिया की धरती पर उतने सफल नहीं है इसलिए उम्मीद है कि भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उनका चयन हो जाएगा।