गौतम गंभीर ने LLC में दिखाया अपना जलवा, मात्र 36 गेंदों में खेल दी तूफानी पारी, खेला सूर्य जैसा 360 शॉट

गौतम गंभीर

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर इन दिनों खेले जा रहे हैं लीजेंड प्रीमियर लीग में काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, पिछले दिन खेले गए रोमांचक मुकाबले में इन्होंने लगातार अपना तीसरा अर्धशतक लगाया।

एशियन लायंस की शानदार शुरुआत

दरअसल, पिछले दिन यानी 14 मार्च मंगलवार को लीजेंड प्रीमियर लीग का चौथा मुकाबला इंडिया महाराजा और एशियन लायंस के बीच खेला गया, जहां पर इंडिया महाराजा के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो कि पूरी तरह से सही साबित हुआ।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एशियन लायंस की टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही, उनके ओपनर बल्लेबाज उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान ने 73 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि 32 रन बनाकर तिलकरत्ने दिलशान आउट हो गए।

LLC 2023: WATCH as 'Big Hearted' Shahid Afridi comes up with heartening  gesture after India Maharajas

उपुल तरंगा की शानदार अर्धशतकीय

वहीं के बाद बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफिज केवल 2 रन तथा कप्तान मिस्बाह उल हक खाता खोले बिना ही आउट हो गए। और इस तरह से एशियन लायंस दबा में चलने लगी। हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आए असगर अफगान ओपनर बल्लेबाज उपुल थरंगा के साथ मिलकर शानदार शुरू साझेदारी की टीम को एक अच्छी स्थिति में पहुंचाई।

जहां असगर अफगान ने 15 रन बनाए तो वही ओपनर बल्लेबाज उपुल थरंगा 48 गेंदों में 69 रन बनाए, हालांकि इनके बाद आखिर में बल्लेबाज अब्दुल रज्जाक ने 27 रनों की धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम को 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 157 रन तक पहुंचाया। इंडिया महाराजा की ओर से गेंदबाजी में सबसे सफल गेंदबाज सुरेश रैना रहे जिन्होंने दो विकेट अपने नाम की।

रॉबिन और गंभीर ने लगाए अर्धशतक

158 रनों के जवाब में उतरी इंडिया महाराजा के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट गवाएं केवल 12 ओवर में ही इस मैच को समाप्त कर दिया। जहां पर एक और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं रोबिन उथप्पा ने 39 गेंदों में 11 चौके तथा पांच छक्कों की मदद से 89 रन बनाए तो वहीं दूसरी ओर कप्तान गौतम गंभीर ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए और अपनी टीम को 10 विकेट से शानदार जीत दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top