भारतीय टीम के युवा हरफनमौला ऑलराउंडर खिलाड़ी रियान पराग को भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिला हो। लेकिन इस समय घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में उनका बल्ला जमकर कहर बरपा रहा है। आईपीएल में फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की ओर से खेलने वाला यह हीटर बल्लेबाज कई बार अपनी टीम को अकेले दम पर मैच जिताए हैं।
रियान पराग ने खेली ताबड़तोड़ पारी
वहीं इन दिनों खेले जा रहे घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट गुवाहाटी प्रीमियर लीग में इन्होंने BUD CC की ओर से खेलते हुए काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 148 रनों की शानदार पारी खेली।
दरअसल, पिछले रात यानी कि 26 फरवरी को BUD CC और नबज्योति क्लब खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी BUD CC की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही उनके शुरूआती विकेट केवल 10 रनों के निजी स्कोर पर काफी जल्दी गिर गए, जिसकी वजह से टीम काफी ज्यादा दबाव में आ गई,
एक ही पारी में जड़ दिए 17 छक्के
लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रियान पराग ने अपने आक्रमक बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 148 रन जोड़ दिए इस दौरान उनके बल्ले से 17 छक्के तथा छह चौक्के निकले। अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत उन्होंने अपनी टीम को 217 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि, आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज रियान पराग इस साल यानी कि आई पी एल 2023 में फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।
ऐसा रहा अब तक का आईपीएल करियर
वहीं इनके आईपीएल करियर की बात करें, तो इन्होंने अभी तक 45 आईपीएल मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 522 रन बनाए हैं तथा इसके अलावा उन्होंने चार विकेट भी हासिल किए हैं। वहीं पिछले साल यह विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए नजर आए थे जहां पर इन्होंने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ और शतक जड़ा था।