वेस्टइंडीज के हरफनमौला ऑलराउंडर खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड का जन्म त्रिनिदाद और टोबैगो के एक काफी गरीब परिवार में हुआ था। उनका पालन पोषण की माता ने किया। शायद यही वजह है कि वह छोटी सी उम्र में ही मेच्योर हो गए थे। इन्होंने साल 2012 में अपनी गर्लफ्रेंड जेना अली से शादी कर ली।
कीरोन पोलार्ड ने 2010 में जुड़े मुंबई इंडियंस में
वहीं हम आपको बता दें कि, कीरोन पोलार्ड और जेना अली की मुलाकात साल 2005 में हुई थी। काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इन दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली।
जेना अली पेशे से एक कारोबारी हैं। जेना अली पोलार्ड क्रिकेट कि बहुत बड़ी फैन हैं। उन्हें क्रिकेट देखना काफ़ी पसंद है इसलिए वह अक्सर स्टेडियम में किरोन पोलार्ड को चीयर करती हुई देखी जा सकती हैं। वहीं इन दोनों कपल के 3 बच्चे (दो बेटे और एक बेटी) हैं।
वहीं इनके आईपीएल करियर की बात करें, तो इन्हे साल 2010 में आईपीएल कि फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ रुपए के भारी रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया और इसके बाद ये लगातर इसी टीम का हिस्सा बने रहे।
केजे नामक कंपनी की मालकिन है जेना अली
जेना अली केजे स्पोर्ट्स एंड एसेसरीज लिमिटेड नाम कि एक कंपनी कि मालकिन है इसमें वह क्रिकेट के विभिन्न प्रकार के सामान ऑनलाइन बेचती हैं। इनके कंपनी के उत्पादों में क्रिकेट बैट, क्रिकेट के कपड़े और क्रिकेट के जूते आदि शामिल हैं। वहीं इनकी कंपनी का नाम केजे स्पोर्ट्स एंड एसेसरीज में जो केजे शब्द है उसका मतलब किरोन और जेना से है।