14 दिसंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जानी है। बांग्लादेश से मिली वनडे श्रृंखला में हार का बदला लेने के इरादे से भारतीय टीम टेस्ट श्रृंखला में उतरेगी। भारतीय टीम में अनुभवी तथा युवा खिलाड़ियों का शानदार संतुलन बना हुआ है। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में इस समय 4 स्पिनर मौजूद है। वही आप देखना होता है कि कप्तान के राहुल बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में किसको मौका देते हैं।
भारतीय टीम में मौजूद है यह 4 स्पिनर
बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से आरंभ होने वाले टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में यह चार स्पिनर अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और सौरव कुमार शामिल हैं। वही पहले मैच में रविचंद्रन अश्विन अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की लग रही है। इन खिलाड़ियों ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। वहीं युवा गेंदबाज सौरभ कुमार को अपने डेब्यू का इंतजार रहेगा।
इस खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट में महारत हासिल है
भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गिनती टेस्ट गेट के महानतम गेंदबाजों में की जाती है। रविचंद्रन अश्विन के गेंदबाजी को समझना इतना आसान काम नहीं है उन्हें उनकी कैरम बॉल के लिए जाना जाता है। उन्होंने भारत के लिए अभी तक 86 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 442 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ वह कप्तान के राहुल के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
इन 2 गेंदबाजों पर रहेगी सबकी नजरें
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर गेंदबाज व चाइनामैन नाम से मशहूर कुलदीप यादव को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जब भी मौका मिला है वह हमेशा कप्तान और कोच के उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। कुलदीप यादव ने भारत के लिए अभी तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 26 विकेट अपने नाम किए हैं। वह अपनी गेंदबाजी में लगातार बदलाव करते रहते हैं जिससे कि बल्लेबाज उनको समझने में असफल हो जाते हैं और अपना विकेट गंवा बैठते हैं।
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर अक्षर पटेल ने पिछले श्रृंखला में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ उस श्रृंखला में बेहद शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 27 विकेट अपने नाम किए थे। अक्षर पटेल बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ चले नंबर के शानदार बल्लेबाज भी हैं। उन्हें भारत के लिए अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 39 विकेट लिए हैं।