इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर आई है. यहां इंग्लिश टीम को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज में पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने जीत दर्ज की. जबकि सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 9 दिसंबर से मुल्तान में खेला जाएगा. लेकिन इस मुकाबले से पहले गुरुवार को इंग्लैंड की होटल से सिर्फ 1 किलोमीटर दूर दूरी पर गोलीबारी हो गई. जिसके बाद दूसरा टेस्ट मैच रद्द होने की संभावना बहुत बढ़ चुकी थी.
इंग्लैंड टीम के होटल के पास हुई गोलीबारी
दरअसल इंग्लैंड की टीम जिस होटल में ठहरी है, गुरुवार को उस होटल के पास गोलीबारी होने की खबरें सामने आई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गोलीबारी स्थानी गैंग के बीच हुई थी।
हालांकि, इस घटना में किसी भी तरीके की नुकसान होने की कोई खबर नहीं है. यह घटना उस समय की बताई जा रही है, जब इंग्लैंड टीम दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी के लिए होटल से मुल्तान स्टेडियम के लिए निकल रही थी. हालांकि, इस घटना से इंग्लैंड टीम का होटल काफी दूरी पर है. इसलिए खिलाड़ियों की सुरक्षा को किसी तरीका का कोई खतरा पैदा नहीं हुआ.
साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर चली थी गोली
आपको बता दे कि पाकिस्तान में कोई पहला वाक्या नहीं है. इससे पहले भी कई टीम बिना दौरा पूरा किए ही अपने देश लौट चुकी हैं. साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर पाकिस्तान दौरे में गोलियां चली थी. तब श्रीलंका की टीम कराची के मैदान में अभ्यास कर रही थी. उसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिया. जिसमें श्रीलंकाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी महिला जयवर्धने, कुमार संगकारा तिलकरत्ने दिलशान भी घायल हुए थे.
उसके बाद आईसीसी ने पाकिस्तान मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर बैन लगा दिया था. पिछले कुछ सालों से वहां पर फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली हो गई है. लेकिन पिछले साल न्यूजीलैंड ने अपने पाकिस्तान दौरे को बीच में ही रोक दिया था.