विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2022 के चौथे राउंड में काफी ज्यादा धमाकेदार पारियां देखने को मिली। बहुत से युवा बल्लेबाज ने धुआंधार बल्लेबाजी से सबका दिल जीता। दूसरी ओर यशस्वी और युवराज ने शतकीय पारी खेली।
गोवा बनाम तमिलनाडु मैच
Goa vs Tamil Nadu, round 4, Elite Group C: इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए तमिलनाडु की टीम में 4 विकेट खोकर 373 रन का स्कोर गुवाहाटी के सामने खड़ा किया। इस दौरान सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गोवा के गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर जिनहोने 2 अहम विकेट हासिल किए। जो अभी हमला करते हुए गोवा की टीम ने 6 विकेट खोकर 316 रन ही बना सकी। Goa vs Tamil Nadu, round 4, Elite Group C के मैच में तमिलनाडु टीम की तरफ से बैटिंग करते हुए जगदीश सिंह ने 168 रनों की धमाकेदार पारी खेली, इस दौरान उन्होने 6 छक्के लगाये। वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान ने भी दो छक्कों की मदद से 19 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बना डाले।
महाराष्ट्र बनाम मुंबई मैच रिपोर्ट
Maharashtra vs Mumbai, round 4, elite group E: इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए महाराष्ट्र की टीम ने दो विकेट खोकर 342 रन का स्कोर मुंबई टीम के सामने खड़ा किया। महाराष्ट्र टीम की तरफ से बैटिंग करते हुए राहुल त्रिपाठी ने 156 रनो की धमाकेदार नाबाद पारी खेली। महाराष्ट्र टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई क्रिकेट टीम ने 331 रन बनाए और 49 ओवर में पूरी की पूरी टीम ऑल आउट हो गई। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 4 छक्के और 14 चोको की मदद से आतिशी शतकीय पारी खेली। लेकिन यशस्वी जायसवाल अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम साबित हुए।