फाइनल जीतने पर इंग्लैंड हुआ मालामाल, मिली 13 करोड़ रुपयों की इनाम राशि, हार के बाद भी भारत ने मारी पैसों में बाजी, मिला…

13 नवंबर यानी कि आज आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 के रोमांचक फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है जो कि उसके लिए गौरतलब की बात है। इससे पहले इंग्लैंड ने 2010 में पॉल कोलिंगवुड की कप्तानी में पहली बार t20 वर्ल्ड चैंपियन बनी थी।सैम कुरैन कि शानदार गेंदबाजी तथा बेन स्टोक्स के 52 रन के शानदार अर्धशतकीय पारी बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बनी।

इंग्लैंड दूसरी बार बनी t20 वर्ल्ड चैंपियन

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजों पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कुरैन और स्पिनर आदिल रशीद जमकर टूट पड़ें, जिससे कि पाकिस्तान टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 137 रन ही बना पाए। जिसके बाद ऑल राउंडर बेन स्टोक्स के शानदार नाबाद 52 रनों (5 चौका और 1 छक्का) की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर 138 रन बनाकर दूसरी बात वर्ल्ड कप चैंपियन बनी।

इससे पहले इंग्लैंड साल 2010 में पॉल कोलिंगवुड की कप्तानी में t20 वर्ल्ड चैंपियन बना था तथा 2019 में इयान मोर्गन की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड चैंपियन बना था।

वर्ल्ड कप चैंपियन टीम को मिले इतने करोड़

आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले के बाद पैसों की बारिश हुई। इस टूर्नामेंट में चैंपियन टीम को एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ 13 करोड़ की इनामी राशि प्राप्त हुई। वही फाइनल मुकाबला हारने वाली पाकिस्तान टीम को लगभग 6.44 करोड़ रुपए की इनाम राशि मिला। तथा इसके अलावा सेमीफाइनल मुकाबले में हारने वाली भारत और न्यूजीलैंड की टीमों को लगभग 3.22-3.22 करोड़ की इनाम राशि मिली।

t20 वर्ल्ड कप 2022 में किस टीम को कितने रुपए मिलें

ICC वर्ल्ड कप 2022 विजेता टीम (इंग्लैंड) – लगभग 13 करोड़ रुपए।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2022 उपविजेता टीम (पाकिस्तान) – लगभग 6.44 करोड़ रुपए।

ICC t20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में हारने वाली टीम (न्यूजीलैंड) – लगभग 3.22 करोड़ रुपए।

आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाली टीम (भारत) – लगभग 3.22 करोड रुपए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top