घरेलू T-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन में मुंबई और हिमाचल प्रदेश के बीच में खेला जा चुका है. मुंबई की टीम ने पहले फील्डिंग चुनी. तो वही, मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने आए हिमाचल की टीम ने 143 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी मुंबई की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर, इस मैच में जीत दर्ज की. इस मैच में सरफराज खान ने कमाल का प्रदर्शन किया.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: सरफराज के आगे हिमाचल की टीम ने घुटने टेके
पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण पाकर मैदान में उतरी हिमाचल की टीम की शुरुआत काफी खराब हुई. इसमें मुकाबले के दौरान टीम की बल्लेबाजी पूरी तरीके से फेल हो गई. जहां विकेटकीपर अंकुश बैंस ने चार और सुमित वर्मा ने आठ निखिल घनघटा ने 22, अकाश वशिष्ठ ने 25 रन बनाए. वहीं मयंक डागर ने 21 रनों की नाबाद पारी खेली.
टीम के लिए सबसे बड़ा योगदान एकांश जैन ने दिया. इसके खिलाड़ी ने 29 गेंदों पर 34 रनों की शानदार पारी खेली. हिमाचल प्रदेश की तरफ से वैभव अरोड़ा ने तीन, जबकि ऋषि धवन और मयंक डागर ने दो-दो विकेट झटके। मुंबई के तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 11 रन बनाए. तो वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. श्रेयस अय्यर ने 34 और यशस्वी जयसवाल ने 27 रनों का योगदान दिया.
मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा सरफराज खान ने 36 रनों की नाबाद पारी खेली. मुंबई के लिए स्पिन गेंदबाज तनुज कुटियान ने 15 रन देकर तीन विकेट झटके. तो वही मीडियम पेसर गेंदबाज मोहित अवस्थी ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए.
कोहली ने मोटापे का हवाला देकर किया था टीम से बाहर
मुंबई की जीत में सबसे अहम किरदार निभाने वाले सरफराज अपने फिटनेस को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं. कुछ वक़्त पहले सरफराज ने भी यह बात का खुलासा किया था, कि जब वह साल 2015-16 में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के हिस्सा थे. तब विराट कोहली ने उनके मोटापे को लेकर बात कही थी. हालांकि सरफराज ने भी उनसे वादा किया था कि वह आगे से अपनी फिटनेस को लेकर गंभीर तरह से फोकस करेंगे.