मुंबई 10 टीम और विदर्भ टीम के बिच 3 नवंबर गुरुवर को सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसमे विदर्भ टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उसके बाद विदर्भ टीम के लिए अर्थव तायड़े 29 रनो की अच्छी पारी खेली। इस मैच में अर्थव के अलावा जितेश शर्मा ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 46 रनो की नाबाद पारी खेली। और विदर्भ क्रिकेट टीम का नाम पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 164 रन बनायें।
मुंबई टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी शॉ ने तीन छक्कों की मदद से 34 रन बनाए, और दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर ने आतिशी पारी खेलते हुये अपनी टीम को जीत दिलाई। बल्लेबाजी के दौरान श्रेयस अय्यर ने 44 गेंद पर 4 छक्के लगाकर 73 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली।
सरफराज खान ने भी बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 27 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली। मुंबई की टीम ने विदर्भ द्वारा दिए गए 164 के लक्ष्य को 17वें ओवर में 169 रन स्कोर बनाते हुए इस मैच को जीत लिया। विदर्भ टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दर्शन नालकंडे और अक्षय कार्निवार ने विरोधी टीम के 2-2 विकेट चटकाए, और दूसरी तरफ उमेश यादव को कोई सफल नहीं मिल पाई।
दोनों टीमों का प्लेइंग-11
मुंबई- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सरफ़राज़ खान, पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, शम्स मुलानी, अमन हकीम खान, तुषार देशपांडे, तनुष कोटियान, मोहित अवस्थी
विदर्भ- अक्षय वाडकर (कप्तान), जितेश शर्मा, संजय रघुनाथ, अथर्व तायडे, अपूर्व वानखेड़े, शुभम दुबे, अक्षय कर्णेवार, आदित्य सरवटे, दर्शन नालकंडे, उमेश यादव, यश ठाकुर