जिसे विराट ने नहीं समझा लायक, वो निकला खलनायक, 15 गेंदों में 76 रन मारकर उड़ाए सबके होश, अब होगा चयन

t20 वर्ल्ड कप

इस समय ऑस्ट्रेलिया में आयोजित आईसीसी t20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है जिसमें कई टीम में शामिल है और वह अपने शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. वही इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी अपने बल्लेबाजी तथा गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप में अपना शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जैसे विराट कोहली ने नालायक समझा. लेकिन अब वह खतरनाक बल्लेबाज बन गया है।

विराट ने समझा नालायक, बन गया खतरनाक बल्लेबाज

आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 का 22 वां मुकाबला दसवीं का तथा बांग्लादेश के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज रिली रोसो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 109 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान के बल्ले से आठ चौके तथा 7 गगनचुंबी छक्के निकले. जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले को बड़े आसानी से जीता।

आपको बता दें, कि रिली रोसो विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी की ओर से खेल चुके हैं. जिसमें उन्हें केवल पांच मैच खेलने का मौका दिया गया था. जिसके बाद आप सभी ने उन्हें रिलीज कर दिया. इसके बाद उन्हें कोई भी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल नहीं किया. लेकिन रिली रोसो का बल्ला अब इंटरनेशनल में काफी बोल रहा है।

t20 वर्ल्ड कप; रोसो ने 15 गेंदों में 76 रन ठोका

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दोस्तों बना दिया. जिसमें साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रिली रोसो ने 56 गेंदों में 109 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने केवल 15 गेंदों में 8 चौके तथा 7 छक्के की मदद से 76 रन बना दिए थे.

रिकॉर्ड की लगाई झड़ी

1. रिली रोसो ने 56 गेंदों में 109 रन की शानदार पारी खेली इस दौरान t20 वर्ल्ड कप शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
2. इस शतकीय पारी की बदौलत रिली रोसो t20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले दुनिया के दसवें बल्लेबाज बन गए हैं।
3. रेली रूसो ने अपनी पारी में 8 गगनचुंबी छक्के लगाए थे. इस दौरान वे गगनचुंबी छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं उनसे पहले क्रिस गेल ने 2007 में 10 तथा 2016 में 11 छक्के लगाए थे।
4. बांग्लादेश के खिलाफ 8 छक्के लगाते ही रिली रोसो t20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका कि ओर सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले साउथ अफ्रीका के लिए जस्टिन कैंप में t20 वर्ल्ड कप में 7 छक्के लगाए थे।
5. रैली रोसो t20 क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की ओर से एक कैलेंडर ईयर में 2 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
6. रिली रोसो साउथ अफ्रीका के किए t20 क्रिकेट में 2 शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं वही डेविड मिलर साउथ अफ्रीका के लिए 2 शतक लगा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top