भारतीय क्रिकेट टीम में एंट्री के लिए धाकड़ खिलाड़ी हमेशा तैयार बैठे रहते हैं। भारतीय टीम में अगर किसी खिलाड़ी की जगह की जगह खाली हो तो उसके दवेदारी के लिए कई खिलाड़ी सामने आते हैं। जिसकी वजह से भारतीय टीम की ताकतवर होती जा रही है, आईएसआई प्रसार एक युवा क्रिकेटर भारतीय टीम में आने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहा है। सोशल मीडिया पर ये खिलाड़ी काफ़ी ज्यादा सुरखियों में है, या खिलाड़ी अपना खतरनाक खेल से निरंतर भारतीय टीम में आने के लिए दवेदारी पेश कर रहा है। आइए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में,
सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में मचा रहा है ये तबाही
इंडिया के होम टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली 2022 में दिल्ली शहर से युवा खिलाड़ी ऋतिक शोकिन इन दिनों काफ़ी चर्चा में दिख रहे हैं। टूर्नामेंट के इस साल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मे 22 साल के ऋतिक शोकिन ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ बनते दिख रहे है। ऋतिक शोकिन को.टूर्नामेंट में ग्रुप-बी के इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में चुना गया है। मणिपुर के खिलाफ अपने टीम से धाकड़ प्रदर्शन करने वाले ऋतिक शोकिन ने 3 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट चटकाये है।
मणिपुर के विरुद्ध किया धाकड़ प्रदर्शन
सैयद मुश्ताक अली 2022 टूर्नामेंट के दौरान, ऋतिक शोकिन की टैरिफ सीनियर लेजेंड प्लेयर्स और काफ़ी बड़े स्टार्स कर रहे हैं। दरअसल इस टूर्नामेंट में मणिपुर के खिलाफ दिल्ली की टीम से खेलते हुए ऋतिक की टीम ने 20 ओवर में 167 रन बनाए थे। लेकिन मणिपुर की टीम दिल्ली द्वारा दिए गए लक्ष्य को पुरा न कर पाई और केवल 20 ओवर में 96 रानो पर सिमट गई।
दिल्ली टीम ने मैच जितने के बाद ऑफ स्पिन ऑल राउंडर खिलाड़ी ऋतिक शोकिन की जमकर तारिफ की। इस मैच के बाद यह खिलाड़ी भारतीय टीम की दवेदारी के लिए प्रबल दवेदार बन चुका है।सैयद अली मुश्ताक ट्रॉफी के बाद यह खिलाड़ी भारत में एंट्री भी ले सकता है।