पाकिस्तान टीम के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर शहजाद आजम राणा का मटर 36 साल की उमर में कार्डियक अरेस्ट के कारन 30 सितंबर को मौत हो गई। उनके नाम 95 प्रथम श्रेणी, 58 सूची और 29 टी20 मैच खेले गए हैं। उनके द्वार प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 388 विकेट, लिस्ट ए मे 81 विकेट और टी20 क्रिकेट में 27 विकेट लिए हैं। इस खिलाड़ी को अपने कैरियर के दौरन 496 विकेट लेने के बाद भी पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिल पाया, वह पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद की तरफ से खेलते हैं।
केवल 36 साल की आयु में हो गयी पाकिस्तान टीम के शहजाद की मृत्यु
शहजाद आजम राणा ने साल 2018 के खराब किसी भी फर्स्ट क्लास मैच में खेलता हुआ नहीं देखा गया, और इसके अलावा भी उन्हें किसी भी लिस्ट ए मैच में भाग लेता नहीं देखा गया था। आखिरी बार शहजाद, साल 2020 में पाकिस्तान टीम की तरफ से मेरीलबोन क्रिकेट क्लब के मैच में खेलते हुए दिखे थे। उत्तरी पाकिस्तान बनाम मेरीलबोन क्रिकेट क्लब के बिच खेले गए उस मैच में शहजाद आजम राणा ने चार ओवर में 30 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था।
सिर्फ 36 साल की उमर में इस क्रिकेटर के कार्डियक स्ट्रेस के कारन मौत हो जाने के बाद, पुरी पाकिस्तान टीम मातम मना रही है। सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों के द्वारा ट्विटर पर सभी अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं।