इस महीने तो काफी सारे क्रिकेटर्स ने संन्यास की घोषणा की। मानो यह महीना ही सन्यास का महीना हो। इसी कड़ी में एक और शानदार खिलाड़ी हैं जिनका नाम जुड़ रहा है जो कि क्रिकेट से अलविदा कह रहे हैं। हम बात कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के वनडे के कप्तान और आक्रामक खिलाड़ी आरोन फिंच की। फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इस बात की पुष्टि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने की है और उन्होंने ऐलान किया है कि आरोन फिंच अपना अंतिम वनडे इंटरनेशनल न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को खेलेंगे हालांकि वह केवल वनडे को अलविदा कह रहे हैं। वह टेस्ट वैसे ही खेलते रहेंगे। यह इतने शानदार बल्लेबाज है कि उनकी कमी तो सभी को खलेगी उनके संन्यास पर विराट कोहली ने भी भावुक संदेश दिया।
विराट कोहली ने की फिंच की तारीफ और लिखा
विराट और एरोन फिंच काफी करीबी दोस्त है। यह आरसीबी का हिस्सा थे और साथ में बल्लेबाजी भी किया करते थे। विराट कोहली ने भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “शाबाश फिंची: उनके साथ कई सालों तक खेलना एक शानदार अनुभव रहा। जीवन के अगले पड़ाव के लिए मेरी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”
आरोन फिंच ने क्रिकेट जगत को दिया धन्यवाद
अपने सन्यास की जानकारी देते हुए फिंच ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “अब वक़्त आ गया है कि किसी नए कप्तान को अगले (50 ओवर) विश्व कप की तैयारी करने और जीतने का सबसे अच्छा मौका दिया जाए। मैं उन सभी को थैंक्स देता हूं जिन्होंने इस मुकाम तक मेरा समर्थन किया है। आरोन फिंच ने संन्यास की घोषणा के बाद इंस्टाग्राम पर क्रिकेट जगत को धन्यवाद दिया”।
बात करे इस खिलाड़ी के कैरियर कि तो फिंच ने अब तक करियर में 5 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 27.80 की औसत और 44.98 के स्ट्राइक रेट से 278 रन बनाए हैं। फिंच ने टेस्ट में 2 हाफ सेंचुरी जड़े हैं। वही 145 वनडे में उन्होंने 39.13 की औसत और 87.83 के स्ट्राइक रेट से 5401 रन बनाए हैं। वन डे में फिंच ने 30 अर्धशतक और 17 शतक जड़े हैं। वहीं 92 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में फिंच ने 35.24 की औसत और 145.29 के स्ट्राइक रेट से 2855 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 17 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं।