भले ही भारत एशिया कप से बाहर हो गया हो लेकिन कल हुए पाकिस्तान और अफगानिस्तान मैच में तो इंडिया ने सभी भारतीयों का दिल जीत लिया। एशिया कप से बाहर होने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों का जैसे अलग ही रूप देखने को मिला और विराट कोहली के प्रशंसकों के लिए तो खुशी की लहर झूम उठी क्योंकि पूरे 3 सालों के बाद यानी कि 1020 दिनों के बाद विराट कोहली ने शतक जड़ा। विराट कोहली के फैंस और सभी भारतीय लोग विराट के बल्ले से शतक देखने के लिए जैसे एक आस लगाए हुए थे और आखिरकार हजारों दिनों के बाद विराट ने शतक जड़ा। T20 में इनका यह पहला शतक है।
मैदान में गुंजा विराट कोहली का बल्ला
अफगानिस्तान के साथ यह मैच दुबई इंटरनेशनल के मैदान पर खेला जा रहा था और इस मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के सामने 213 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। जिसमें बैटिंग करने आए टीम के कप्तान केएल राहुल जिन्हें कप्तानी सौंपी गई थी और रोहित शर्मा को आराम दिया गया था। विराट कोहली ओपनिंग करने आए केएल राहुल ने 41 गेंदों का सामना करके 62 रन की पारी खेली वहीं विराट कोहली तो पूरे मैच में नॉट आउट रहे और उन्होंने 61 गेंदों का सामना करके 122 रन जड़ दिए। उन्होंने 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से इस लक्ष्य को हासिल किया। इतना शानदार पर्फोमन्स होने के बाद जवाबी टीम ने केवल 111 रन ही बनाए। इस मैच में पाकिस्तान की हार होने के बाद एशिया कप के पूरे सीजन में अफगानिस्तान एक भी मैच नहीं जीता।
भले ही पिछले दो मैच गेंदबाजी की वजह से भारत हार गई हो जिसमें भुवनेश्वर कुमार ने भी काफी बार प्रदर्शन किया लेकिन इस मैच में अपने चरम पर रहे हो भुवनेश्वर ने 4 ओवर में केवल 4 रन देकर 5 विकेट चटकाए जिसमें कि 1 ओवर मेडन वेदा एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया और विराट कोहली ने सभी