एशिया कप शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं लेकिन उससे पहले पाकिस्तान टीम के साथ है काफी बड़ी दुर्घटना घट गई है। भारत और पाकिस्तान का पहला मैच 28 अगस्त को खेला जाना है और मैच शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान की काफी बड़ी मुसीबत में फंसी है। दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जो कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं इन्होंने पाकिस्तान के साथ काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेला है लेकिन इस समय इन्हीं की वजह से पाकिस्तान टीम खतरे में आ गई है और यह खतरा इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि यह भी माना जा रहा है कि इनको अरेस्ट भी किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।
इमरान खान ने दी धमकी
दरअसल इस समय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जो जाने-माने बल्लेबाज थे और आपको बता दें कि इन्होंने 1992 में पाकिस्तानी टीम को विश्व कप जिताया था लेकिन राजनीति से जुड़ने के बाद इनके में काफी बदलाव देखने को मिला। यह हमेशा ही अपने अजीबोगरीब बयान के लेकर सुर्खियों में रहते हैं लेकिन कुछ दिनों पहले उन्होंने महिला मजिस्ट्रेट को धमकी दी थी जिसकी वजह से इन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था लेकिन आप जिस वजह से पाकिस्तान टीम का इतना बड़ा मुद्दा बनाया जा रहा है उसकी वजह इमरान खान की PIT पार्टी के नेता शाहबाज गिल को देशद्रोही के रूप में गिरफ्तार किया गया था।
कोर्ट कहना था कि इनका रिमांड बढ़ाया जाए। इनका रिमांड बढ़ाने का फैसला कोर्ट के तरफ से जेबा चौधरी के द्वारा सुनाया गया था। इस बात को सुनकर इमरान खान उन पर भड़क जाते हैं। इसी के साथ उनको धमकी भी दे देते हैं। उन्होंने कहा कि,”जेबा साहिबा आप भी तैयार हो जाइए, हम भी आप पर एक्शन लेंगे।
जाना पड़ सकता है जेल
इस प्रकार से जज को धमकी देने के मामले में इमरान खान को जेल की हवा किसी भी वक़्त खानी पड़ सकता है। इस्लाम हाईकोर्ट ने इनको इसपे नोटिस भेजी है। वही न्यूज़ चैनल के अनुसार, पूर्व चीफ जस्टिस शैक उस्मानी ने बताया है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान अगर अवमानना मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें छह महीने की जेल हो सकती है।