भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना भी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। अपनी कप्तानी में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम को सीरीज जीत दिलाई थी। आपको बता दें कि सुरेश रैना की कप्तानी में पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था और सभी ने काफी बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है लेकिन उसमे सबसे बड़ा नाम विराट कोहली है।
1 : विराट कोहली
टीम इंडिया के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली आज के दौर के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। अच्छे अच्छे गेंदबाज इनके सामने गेंदबाजी करने से डरते हैं। कुछ समय से भले ही विराट कोहली का बल्ला खामोश हो लेकिन उनका कद आज भी बहुत बड़ा है। विराट कोहली ने सुरेश रैना की कप्तानी में T20 में डेब्यू किया था। विराट कोहली ने भारतीय टीम की तरफ से अब तक 102 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।जिसमें उन्होंने 8207 रन बनाए हैं विराट कोहली के तीनों फॉर्मेट में लगभग 50 की औसत से 70 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं।
2 : रविचंद्रन अश्विन
भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गिनती सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में की जाती है। रविचंद्रन अश्विन ने भी विराट कोहली के साथ सुरेश रैना की कप्तानी में डेब्यू किया था। रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए 86 टेस्ट मैचों में 442 विकेट लिए हैं। वही 113 वनडे में 151 विकेट तथा 51 टी-20 मैचों में 61 विकेट चटकाए हैं।
3 : अमित मिश्रा
भारतीय टीम के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने सुरेश रैना की कप्तानी में जिंबंबे के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।उस सीरीज में अमित मिश्रा ने रविचंद्रन अश्विन तथा विराट कोहली के साथ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। इसमें कोई दो राय नहीं है कि अमित मिश्रा को भारतीय टीम में जितने मौके मिलने चाहिए थे उसने नहीं मिल पाए। अमित मिश्रा ने 10 T20 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए हैं तथा 22 टेस्ट मैचों में 76 विकेट लिए हैं और 36 वनडे मैचों में 64 विकेट झटके हैं।
4 : उमेश यादव
टीम इंडिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने सुरेश रैना की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। कुछ साल पहले तक उमेश यादव भारतीय टेस्ट टीम के अहम सदस्य थे।लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन के कारण उनको टेस्ट टीम से अपनी जगह गवानी पड़ी। उमेश यादव ने भारतीय टीम के लिए 52 टेस्ट ,75 वनडे तथा 7 T20 मैच खेले हैं।इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 158 विकेट तथा वनडे में 102 विकेट और T20 में 7 विकेट लिए हैं।आपको यह भी बता दें कि उमेश यादव 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
5 : अक्षर पटेल
टीम इंडिया के मौजूदा समय के ऑल राउंडर अक्षर पटेल ने सुरेश रैना की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने उस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। अक्षर पटेल ने 20 साल की उम्र में 15 जून 2014 को सुरेश रैना की कप्तानी में अपना पहला मैच खेला था। अक्षर पटेल अब तक भारत के लिए 6टेस्ट 38 वनडे और 23 T20 मैच खेल चुके हैं।