88 रन की पारी खेल बाबर आजम ने रचा टी20 में इतिहास, विराट समेत रोहित को पीछे छोड़ बने NO 1 बल्लेबाज

बाबर आजम

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच चल रहे टी20 मुकाबले के छठवें मैच में पाकिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रानो का स्कोर बनाया। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने मैच में केवल 59 गेंद में 88 रनों की आतिशी पारी खेली। बाबर ने अपनी आतिशी पारी के बदौलत विराट कोहली द्वारा बनाये वर्ल्ड रिकॉर्ड की बारबरी कर ली है। अब विराट कोहली और बाबर आजम दोंनो सबसे तेज 3000 रन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

बाबर आजम ने तोडा सबका रिकॉर्ड

81 पारियों की बदौलत बाबर आजम ने 3000 रनों का अंगड़ा पुरा कर लिया है। और दूसरी तरफ विराट कोहली को भी यहां तक पहुंचने के लिए 81 पारियां ही लगी थी। सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 3000 रन बनाने के मामले में बाबर ने रोहित शर्मा, मार्टिन गप्टिल और पॉल स्टर्लिंग को पीछे कर दिया है। टी20 के इतिहास में 3000 रनों तक पाहुचने का करनामा अब तक केवल पांच खिलाड़ियों ने किया है। बाबर ने 86 मैचों की 81 पारियों में 3019 रन बनाकर ये स्थान हासिल करने वाले वर्ल्ड के पांचवे बल्लेबाज बन गए हैं। दूसरी तरफ रोहित शर्मा के पास 140 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 3694 रन केला के साथ इस लिस्ट में नंबर वन पर है।

विराट कोहली ने अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 363 रन, मार्टिन गप्टिल ने 3497 और पॉल स्टर्लिंग ने 3011 रन बनाए हैं। बाबर आजम द्वारा खेली गई पारी की अगर बात करें तो उन्होने केवल 59 गेंदों में अपनी आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 87 रन ठोके।जिस्में उन्होने 7 चौके और तीन छक्के भी लगाएं। बाबर ने अपने टी20 इंटरनेशनल कैरियर का 27वां अर्धशतक पुरा किया।

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे जल्दी 3000 रन बने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली (भारतीय टीम)- 81 पारी

बाबर आजम (पाकिस्तान टीम)- 81 पारी

मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड टीम)- 101 पारी

रोहित शर्मा (भारतीय टीम)- 108 पारी

पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)- 113 पारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top