इन दिनों भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने में व्यस्त चल रही है जहां पर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों के साथ अपना दमखम दिखा रही हैं हालांकि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम को अपने शुरुआती दो मुकाबलों में करारी हार का सामना करना पड़ा है।
भारतीय टीम का शर्मनाक प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे T20 सीरीज में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को काफी ज्यादा खुश किया तो वहीं दूसरी और भारतीय टीम के बल्लेबाज वेस्ट इंडीज टीम गेंदबाजों के आगे बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम के युवा गेंदबाजों ने अपने शानदार गेंदबाजी से भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी को पूरी तरह से भर दिया है वहीं इन दिनों भारतीय टीम के कप्तान व स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान
कई महीनों से चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज वह कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,
“देखिए उनका टीम के साथ जो अनुभव रहा है और जिस तरह की वो गेंदबाजी करते हैं, जो चीज वो टीम में लेकर आते हैं वो काफी महत्वपूर्ण है। वो बहुत बड़ी इंजरी से वापसी करके आए हैं। ऐसे में वो अभी आयरलैंड दौरे पर जाएंगे या नहीं अभी इसे लेकर किसी भी तरह का कोई चयन नहीं है।”
वर्ल्ड कप से पहले कर सकते हैं वापसी
अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे रोहित शर्मा ने कहा,
“अगर जसप्रीत बुमराह को ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने का मौका मिलता है तो ये अच्छी बात होगी। हमारी कोशिश यही होगी कि वो वर्ल्ड कप से पहले जितना हो सके उतने मुकाबले खेलें। इतनी बड़ी इंजरी के बाद आप जब वापसी करते हैं तो फिटनेस और मैच फीलिंग की काफी कमी होती है। इसलिए वो जितने मैच खेलेंगे वो उनके और टीम दोनों की बेहतरी के लिए अच्छा होगा। देखते हैं कि एक महीने में वो कितने मुकाबले खेलते हैं, और उनके लिए क्या क्या प्लान बनाए गए हैं। इससे ये भपी पता चलेगा कि उन्होंने खुद को कितना रिकवर किया है। हम एनसीए के टच में हैं। चीजें पॉसिटिव हो जा रही हैं… जो अच्छी खबर है।”