इन दिनों भारतीय टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में वेस्टइंडीज के साथ पांच मैचों की t20 सीरीज खेल रही है। जहां पर शुरुआती दो मुकाबलों में उसे वेस्टइंडीज के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। पूर्व कप्तान विराट कोहली व वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के बल्लेबाज वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के सामने बुरी तरह से फ्लॉप होते हुए नजर आ रहे हैं।
रोहित शर्मा की कप्तानी में वेस्टइंडीज को दो मैचों की टेस्ट सीरीज तथा तीन मैचों की वनडे सीरीज में बुरी तरह से हराने वाली भारतीय टीम से सीजन उनके फैसों को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप जीतने की काफी उम्मीदें रहेंगी।
पहली बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अपनी कप्तानी में खेलने उतरने वाले भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा ?
रोहित शर्मा ने इस टीम को बताया जीत का प्रबल दावेदार
दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के इस वायरल वीडियो में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपना बयान देते हुए कहते हैं कि, ‘विश्व कप की ट्रॉफी बेहद सुंदर है। 12 साल बाद वनडे विश्व कप भारत में हो रहा है. पिछली बार 2011 में हुआ था और तब हम जीते थे। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार भी हम देश के लिए विश्व कप जरुर जीतेंगे।’
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के इस के बयान सुनकर उनके फैंस समेत भारतीय टीम के समस्त फैन काफी ज्यादा खुश हुए।
वही अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए साल 2007 तथा 2011 को लेकर कहा कि,
‘विश्व कप की ट्रॉफी बेहद सुंदर है। 12 साल बाद वनडे विश्व कप भारत में हो रहा है. पिछली बार 2011 में हुआ था और तब हम जीते थे। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार
भी हम देश के लिए विश्व कप जरुर जीतेंगे।’
हर हाल में जीतना चाहेगी भारतीय टीम
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि, स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा साल 2007 के t20 वर्ल्ड कप के समय भारतीय टीम में उपलब्ध थे हालांकि साल 2011 में खराब प्रदर्शन करने के कारण आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में शामिल नहीं थे। ऐसे में इस सीजन होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हर हाल में अपनी कप्तानी में जीताना चाहेंगे।