इस समय भारत में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट WPL यानी कि महिला प्रीमियर लीग खेला जा रहा है। जहां इस टूर्नामेंट के पहले ही दिन मुंबई इंडियंस तथा गुजरात जायंट्स के बीच काफी रोमांच से भरा हुआ मैच देखने को मिला।
इन दोनों टीमों के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जोकि पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत
मुंबई इंडियंस द्वारा मिली 208 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में गुजरात की पूरी टीम केवल 63 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। और इस तरह से हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस कि 143 रनों के विशाल अंतराल से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
नीता अंबानी ने दिया अपना बयान
मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में मुंबई इंडियंस टीम की मालकिन नीता अंबानी ने कहा,
‘यह एक प्रतिष्ठित दिन है, खेल में महिलाओं के लिए प्रतिष्ठित क्षण, मैं डब्ल्यूपीएल का हिस्सा बनकर खुश हूं। मैं हर पल को प्यार करता हूं, चाहता हूं कि देश में लड़कियां खेलों को अपनाएं, अपने सपनों को जिएं और इसे अपना करियर बनाएं। एमआई अपने निडर और रोमांचक क्रिकेट के लिए जाना जाता है,
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,
‘लड़कियों ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे वास्तव में गर्व है। हरमनप्रीत कौर का विशेष उल्लेख करना चाहुंगी, उन्होंने एक विशेष पारी खेली, अमेलिया केर शानदार थी, अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की, आज हर पल का आनंद लिया। इतना समर्थन देखकर अच्छा लगा, महिला क्रिकेट का समर्थन करने के लिए पुरुषों और महिलाओं को मैदान पर आते देखना अच्छा लगा। इस टूर्नामेंट की सभी टीमों को ऑल द बेस्ट।’
ऐसा रहा मैच का पूरा हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिन की शुरुआत बेहद खराब है यास्तिका भाटिया केवल 1 रन आउट हो गई। हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मुंबई इंडियंस के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैथ्यूज के साथ मिलकर मुंबई इंडियंस को एक अच्छी स्थिति तक पहुंचाया। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 65 रन बना दिया,
वहीं वह इस मैच की टॉप स्कोरर रहीं। इनके शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई टीम 207 रन बना सके। इसके जवाब में उतरी गुजरात जायंट्स कि टीम की शुरुआत बेहद खराब रही उनके ओपनर बल्लेबाज व कप्तान बेथ मूनी बिना खाता खोलकर पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद गुजरात की पूरी टीम पूरी तरह से बिखर गई और वह 63 रनों पर सिमट है।