भारतीय क्रिकेट इतिहास में काई ऐसे खिलाड़ियों के नाम दबे पड़े हैं जिन्होने अपने करियर के शुरू दौर में तो काफी धमाकेदार परफॉर्मेंस दिखाया लेकिन उसके बाद वह ऐसा नहीं कर पाए। जिस वजह से वह केवल इतिहास के पन्नों में ही सिमट गए। जिसका मुख्य कारण या तो खिलाड़ी का बेकार प्रदर्शन होता, या तो फिर भारतीय टीम प्रबंधन द्वारा की गई बेकार रणनीति जिसके कारण खिलाड़ी को टीम में खेलने का मौका नहीं दिया जाता था।
इस लेख की मदद से आज हम भारतीय क्रिकेट टीम के एक ऐसे ही सितारों के बारे में बात करने वाले हैं, जिन्का करियर उनके ही परिवार वालों ने खुद खत्म कर दिया। जिस वजह से क्रिकेट के इस दौर में यह खिलाड़ी केवल इतिहास के पन्नों में ही दब कर रहा चूका है।
अचानक से इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर हो गया खत्म
हम भारतीय क्रिकेट टीम के जिस सितारे की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्की पंजाब के तेज गेंदबाज ‘मनप्रीत गोनी’ है। अपनी शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की वजह से मनप्रीत ने भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना ली थी। यह बात तब की है जब महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे। धोनी की कप्तानी में मनप्रीत अपने शानदार गेंदबाजी स्पेल की वजह से अपना लोहा मनवा लेते लेकिन मनप्रीत गोनी के परिवार वालों की वजह से उनका क्रिकेट कैरियर पूरी तारिके से डूब गया।
असल में उनके परिवार वालों ने उसी समय मनप्रीत की शादी करवा दी जिसका वजह से मनप्रीत अपनी मन और अपनी पत्नी के बीच तकरार में उलझकर अपना क्रिकेट करियर खत्म कर बैठे। ऊपर से उनके आदमी ने मनप्रीत पर प्रॉपर्टी हडपने का गंभीर आरोप लगा, जिसकी वजह से मनप्रीत का पूरा क्रिकेट करियर हमेशा के लिए खत्म हो गया।
संपत्ति हड़पने का लगाया था उनकी मां ने आरोप
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मनप्रीत गोनी पर उनकी ही मा ने यह आरोप लगाया गया था कि,”उनका छोटा बेटा यानी कि मनप्रीत खुद उनके हिस्से की संपत्ति को हड़पना चाहते हैं इसके साथ-साथ उनके मन ने मनप्र मनप्रीत से जान का खतरा भी बताया था। अगर मनप्रीत गोनी की मां को कुछ भी होता है तो इसका पूरा जिम्मेदार मनप्रीत को माना जाएगा। इस कम में उनका पति और उनका बड़ा बेटा भी मनप्रीत का साथ दे रहा है।”
बस फिर क्या था भारतीय क्रिकेट बोर्ड को इसकी जानकरी मिली और उन्होने तुरंत मनप्रीत को इंडियन टीम से निकल दिया, और उसके बाद कभी भी इंडियन टीम में दोबारा जगह नहीं दी।