वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए गौतम गंभीर ने चुनी इंडियन टीम की बेस्ट प्लेइंग 11, सबसे बेस्ट बल्लेबाज को दिखाया बाहर का रास्ता, टीम देख पकड़ लेंगे सिर

गौतम गंभीर

3 जनवरी 2023 से भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज और उसके बाद 10 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जहां प्रति टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान स्टार और खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है, तो वही श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा संभालेंगे। श्रीलंका के खिलाफ होने वाले इस सीरीज से भारतीय क्रिकेट टीम वनडे विश्व कप 2023 की तैयारियां शुरू कर करेगी।

जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। गौतम गंभीर ने अपनी बनाई गई Playing-11 में इंडियन टीम के स्टार प्लेयर को बहार का रास्ता दिखाया।

यह खिलाड़ी करेंगे भारतीय टीम की ओपनिंग

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खतरनाक ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ESPN क्रिकइन्फो पर वनडे वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम की प्लेइंग-11 को चुना है। गौतम गंभीर ने कहा है कि, “इंडियन टीम की ओपनिंग करने के लिए इशान किशन और रोहित शर्मा को आगे देखना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन नंबर 3 पर विराट कोहली एक परफेक्ट प्लेयर रहेंगे। सूर्य कुमार यादव टीम में चौथे स्थान पर रहेंगे और उनके बाद पांचवीं स्थान पर श्रेयस अय्यर को जगह दी जाएगी।” हम आपको बता दें की सूर्य कुमार यादव ने साल 2022 में अपने विस्फ़ोटक बैटिंग की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम को काफी मैचो में जीत दिलाई है।

उसके बाद गौतम गंभीर ने आगे कहा की, “श्रेयस अय्यर को पांचवीं स्थान पर उतराना टीम के लिए काफी अच्छा साबित होगा क्योंकि इस समय वे काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। साथ ही उनका पिछला डेढ़ साल काफी ज्यादा शानदार रहा है।हमारी टीम में शॉट बॉल के खिलाफ कुछ समस्या पैदा हो गई है, जिसके लिए नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या को मौका दिया जा सकता है।

इशान किशन ने बांग्लादेश को दिखाया था ‘दिन में तारे’

कुछ दिन पहले बांग्लादेश के खिलाफ हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारतीय टीम की तरफ से बैटिंग करते हुए इंसान किशन ने दोहरा शतक लगाया था। इशान किशन 131 गेंद का सामना करते हुए 210 रनो की लाजवाब पारी खेली थी। अपने इस इनिंग के बाद ईशान किशन ने भारतीय टीम अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले सीरीज से स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का नाम बहार कर दिया है।जिसका कारण उनका लगातार गिरता हुआ फॉर्म है।

केवल आपके ज्ञान के लिए हम आपको बता दे की, साल 2022 में केएल राहुल को भारतीय क्रिकेट टीम के तीनो प्रारूप का उप-कप्तान बना दिया गया था, लेकिन वे अपने स्थान को बरकरार रखने में नाकामयाब साबित हुये। जिसके बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को बतौर उप कप्तान चुना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top