23 दिसंबर को आयोजित आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम पंजाब किंग्स के लिए बेहद शानदार रहा। इस मैंने ऑप्शन में पंजाब 309 अपने सभी पसंदीदा खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया और साथ ही अपने पिछले सभी कमियों को दूर कर लिया।
पंजाब किंग्स इस फ्रेंचाइजी में आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगें खिलाड़ी सैम करन को 18.50 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। वही टीम ने अन्य कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल किया।
सैम करन को 18.50 करोड़ रुपए में अपनी टीम में किया शामिल
पंजाब किंग्स ने अब तक के आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन को 18.50 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। सैम करन की 3 साल बाद पंजाब किंग्स की टीम में वापसी हुई है, उन्होंने आईपीएल में अपने करियर कि शुरुआत साल 2019 में पंजाब किंग्स की ओर से ही किया था।
वहीं सैम करण के अलावा पंजाब किंग्स ने जिंबाब्वे के ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर राज को अपनी टीम में शामिल किया है। सिकंदर राज इस साल काफी शानदार फार्म में चल रहे हैं, जिसको देखते हुए पंजाब किंग्स ने इन्हें 50 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।
पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम में किया शामिल
पंजाब किंग्स ने सैम करण और सिकंदर रजा के अलावा अन्य पांच भारतीय खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल किया है। जिनमें हरप्रीत भाटिया, शिवम सिंह तथा अन्य खिलाड़ी भी है।
पंजाब किंग्स – सैम करन (18.50 करोड़ रुपये), सिंकदर रजा (50 लाख रुपये), हरप्रीत भाटिया(40 लाख रुपये), शिवम सिंह(20 लाख रुपये), विधवत कावेरप्पा (20 लाख रुपये) और मोहित राठी (20 लाख रुपये)
आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स की स्क्वायड
सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, कगिसो रबाडा, शाहरुख खान, शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, राज अंगद बावा, नाथन एलिस, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, सिकंदर रजा, भानुका राजपक्षे, हरप्रीत भाटिया, अथर्व तायडे, विधवत कावेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह, बलतेज सिंह, जितेश शर्मा।