भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल जा रही है, जिसका पहला मैच भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत लिया है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। हम आपको बता दें की 22 दिसंबर बुधवार से बांग्लादेश के ढाका में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने कुछ बदलाव किए हैं। बांग्लादेश ने अपनी टीम से 2 प्लेयर्स को दूसरे टेस्ट मैच के लिए बाहर किया है और एक नए प्लेयर्स को उनकी जगह शामिल किया है।
अपनी टीम में इस प्लेयर को किया शामिल
22 दिसंबर बुधवार से शुरू हो रहा है दूसरा टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज नासुम अहमद को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। नासुम अहमद को इबादत हुसैन के रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर चुना गया है। हम आपको बता दें की नासुम अहमद ने अब तक कुल मिलाकर 32 वनडे मैच खेले हैं और उनको पहली बार टेस्ट मैच खेलने के लिए चुना जा रहा है।
खास बात यह है कि इबादत को पहले टेस्ट मैच में बैक इंजरी हुई थी, जिस वजह से वह दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिट नहीं है और यही वजह है कि उनकी जगह पर नासुम को शमिल किया जा रहा है। लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि दूसरे टेस्ट मैच में एक और स्पिनर गेंदबाज के साथ बांग्लादेश की टीम उतरेगी या नहीं।
चोट की वजह से शाकिब नहीं कर पाएंगे गेंदबाजी
बांग्लादेश क्रिकेट टीम को दूसरे मैच से पहले एक और झटका कप्तान शाकिब अल हसन के रूप में लगा है. हाल ही में हुए पहले टेस्ट मैच मुख्य कंधे की चोट की वजह से दूसरे टेस्ट मैच में शाकिब शायद ही गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए यह बहुत बुरी खबर है। वही दूसरी तरफ मैच से पहले अनामुल हक और शोरीफुल इस्लाम को टीम से बहार का रास्ता दिखा दिया गया है। इन प्लेयर्स के अलावा तमीम इकबाल भी मैच में खेलते नहीं दिखेंगे।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश की संभावित टीम
जाकिर हसन,नजमुल हुसैन शान्तो, मोमिनुल हक, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम,शाकिब अल हसन,लिटन कुमार दास, नुरूल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालेद अहमद, नसुम अहमद, महमूदुल हसन जॉय और रेजौर रहमान राजा