Breaking News: आखिर कौन कहता है मुंबई इंडियन से बहार हो चुके हैं पोलार्ड, नीता अंबानी ने किया पलटवार सीधा बनाया टीम का कप्तान

IPL

जैसा कि हम सभी को पता है कि इंडियन प्रीमियर लीग यानि कि आईपीएल के शुरू होने से दुनिया भर के कई देश घरेलू क्रिकेट लीग की शुरुआत कर चुके हैं। चाहे वह पाकिस्तान में होने वाला पीएसएल हो या ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग। हम आपको यह बताना चाहते हैं कि अगले आने वाले साल में अब इन सभी लीग के अलावा 2 और लीग हमारे क्रिकेट वर्ल्ड में एंटर करने वाले हैं। होने वाले दोनों दोनों लीग में से एक लीग साउथ अफ्रीका संभालेगी और दूसरी लीग यूएई की तरफ से खेलेगी। एक और बात हम आपको बता दे की साल 2023 में जनवरी और फरवरी के बीच में दोनों लीग की शुरुआत हो जाएगी।

पोलार्ड बने एमआई अमीरात के कप्तान

भले यहां पर सभी विदेशी लीग होने वाली है बस इन सभी लीग में फ्रेंचाइजी भारत का मालिकाना हक होगा, जहां पर लिंग में चेन्नई सुपर किंग, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिकों की टीम में शामिल किया जाने वाला है। और यही एकमात्र कारण है की मुंबई इंडियन ग्लोबल मे आए हुए 2 खिलाड़ियों को अपनी टीम का कप्तान घोषित कर दिया है।

अगर बात करे दोनों कप्तानों की तो अंतरराष्ट्रीय टी20 लीग के लिए एमआई अमीरात टीम का कप्तान धाकड़ खिलाड़ी किरोन पोलार्ड को बनाया गया है और दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टी20 लीग में केपटाउन टीम का कप्तान राशिद खान को बनाया जा चुका है। होने वाले इस सीरीज में राशिद खान को पहली बार मुंबई इंडियन टीम की कमान संभालने का मौका दिया गया है।

क्या मुंबई इंडियंस द्वारा किए गए फ़ैसले पर यह क्या खिलाड़ी खड़ा उतरेंगे या नहीं…? इसमें आपकी क्या राय हमें जरूर बताएं……..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top