भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद अब टेस्ट मैच सीरीज की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दोनों टीमों के बीच दो मैचो की टेस्ट मैच सीरीज 14 दिसंबर बुधवार से शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मैच अहमद चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस आर्टिकल की मदद से आप सभी जानेंगे की कब?, कहां? और कैसे? आप सभी उठा सकते हैं फ्री में लाइव मैच का आनंद।
कब, कहां पर और कैसे देख सकते हैं मैच
भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच हुए वनडे सीरीज की तरह टेस्ट मैच सीरीज भी आप सभी लोग सोनी लाइव ऐप पर लाइव देख सकते हैं। अगर आप घर बैठे अपने टीवी पर मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो आप सभी सोनी स्पोर्ट 1, सोनी स्पोर्ट 3 और सोनी स्पोर्ट्स 5 चैनल के माध्यम से देख सकते हैं। यहां पर आप सभी लोग तीन अलग-अलग भाषाओं में क्रिकेट का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी आप सब लाइव मैच देख सकते हैं।
अगर बात करें समय की तो भारतीय समय के हिसाब से सुबह 9:00 बजे से मैच की शुरुआत की जाएगी और उससे ठीक आधे घंटे पहले यानी कि 8:30 बजे टॉस किया जाएगा।
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की 8वीं टेस्ट मैच सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच होने वाली यह टेस्ट मैच सीरीज़ अब तक की आठवीं टेस्ट में सीरीज़ सबित होगी। दिलचस्प बात यह है कि बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से भारतीय टीम ने 9 मैचों में जीत हासिल कि है वहीं 2 मैच ड्रा हो गए थे। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। दोनों टीमों के बीच या टेस्ट मैच सीरीज़ बांग्लादेश की धरती पर छठवीं टेस्ट मैच सीरीज़ सबित होगी।