IPL 2023 में नहीं दिखेगा ये दिग्गज खिलाड़ी, अचानक इतना बड़ा फैसला लेकर तोड़ा सबका दिल, याद आएगी हेलीकाप्टर शॉट

IPL 2023

विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग टूर्नामेंट IPL दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है। आईपीएल में खेलकर खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों मिलता है। आईपीएल खेल कर कई स्टार खिलाड़ियों ने अपना करियर बनाया है। आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन अगले महीने दिसंबर में होना है। लेकिन इसी बीच फैंस को मायूस करने वाला एक खबर सामने आ रहा है। आइए जाने उस खबर के बारे में

IPL 2023: इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला

इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने लंबे प्रारूप के क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग से हटने का फैसला किया है। इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने इस साल आईपीएल 2022 में शुरू में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से 8 मैच खेले थे, इस दौरान उन्होंने 169 बनाए थे। सैम बिलिंग्स ने आईपीएल में सन् 2016 में डेब्यू किया था। सैम बिलिंग्स चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं।

सैम बिलिंग्स ने दिया यह बयान

इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने ट्वीट कर कहा, ‘‌ मैंने एक कड़ा फैसला किया है। मैं अगले आईपीएल में नहीं खेलूंगा। मैं इंग्लैंड में गर्मियों के सत्र में कैंट के लिए लंबे प्रारूप की क्रिकेट में खेलने पर ध्यान देना चाहता हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे मौका देने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का आभार। मैंने उसके साथ बिताए गए हर पल का आनंद लिया। उम्मीद है कि भविष्य में फिर से मैं आपके लिए खेलूंगा।’

सैम बिलिंग्स का आईपीएल में अब तक का सफर

सैमसंग c9 खिलाड़ियों को अपनी टीम में बनाए रखने के लिए तय की गई समय सीमा से एक दिन पहले आईपीएल से हटने की घोषणा की।सैम बिलिंग्स अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने अभी तक आईपीएल में कुल 30 मैंच खेले हैं जिसमें उन्होंने 503 रन बनाया है। सैम बिलिंग्स के विकेट कीपिंग का स्किल भी शानदार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top