दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज जोकी बेबी एबी के नाम से काफ़ी ज्यदा लोकप्रिय है,और उनका असली नाम दीवाल्ड ब्रेविस है। उन्होनें टी20 क्रिकेट में एक तूफ़ानी और अविश्वसनीय पारी खेली है। दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही सीएसए टी20 चैलेंज में दीवाल्ड ने केवल और केवल 57 गेंदें में 162 रन ठोक सबको चौंका दिया है।
19 साल के ब्रेविस की अविश्वसनीय बल्लेबाजी
31 अक्टूबर सोमवार को खेले गए टाइटंस एंड नाइट्स के बिच मैच में ब्रेविस ने टाइटंस की टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंद में 162 रनों की आतिशी पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होने 13 चौके और 13 छक्के भी लगाएं। इस दौरान उन्होने अपना शतक केवल 35 गेंद में पूरा कर लिया था। ब्रेविस का यह टी20 में अपना पहला शतक सबित हुआ।
ब्रेविस की इस पारी के चलते टाइटन्स टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 271 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ब्रेविस अपनी टीम के लिए ओपनिंग बैटिंग करने उतरे थे, और उन्होने 18 बॉल में अपनी हाफ सेंचुरी पुरी की और 35 बॉल में सेंचुरी। इस दौरान ब्रेविस का स्ट्राइक रेट 284.21 का रहा। 20वीं ओवर पर जकार प्रतिद्वंदी टीम के गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ि की बॉल पर आउट हो गए।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों की पारी में तीसरा स्थान पर
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों की परी खेलने की लिस्ट में देवाल्ड ब्रेविस का नाम तीसरा स्थान पर आ गया है। इस साल युवा खिलाड़ी ब्रेविस ने-19 विश्व कप में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी, उसके बाद सेव ए कॉफ़ी पॉपुलर हो गए थे और लोग उन्हे बेबी एबी के नाम से जानने लगे थे। इस साल उनको आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल भी किया था।
इस युवा की प्रतिभा काफी सराहनीय है और आगे चलकर यह पुरे दुनिया को अपनी प्रतिभा दिखा देगा।