रोहित ने आखिरी समय में चला बड़ा दाव, साऊथ अफ्रीका की मजबूत टीम देख तुरंत प्लेइंग 11 में किये 3 बड़े बदलाव

T20 वर्ल्ड कप

T20 वर्ल्ड कप का एक और बड़ा मुकाबला आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है. यह मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा. जो कि तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित हुई है. दोनों ही टीमें इस मैच में जीत हासिल कर के, सेमीफाइनल का रास्ता पक्का करना चाहेंगी. अगर ग्रुप 2 के पॉइंट्स टेबल की बात करें. तो भारतीय टीम को अभी तक कोई भी टीम नहीं हरा पाई है और टीम इंडिया 4 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है. वही साउथ अफ्रीका ने भी अभी तक हार का सामना नहीं किया है, मगर जिंबाब्वे के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ने की वजह से उनके 3 अंक हैं. अब ऐसी स्थिति में यह मैच आज दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।

भारत खिला दो लेफ्ट आर्म पेसर को उतार सकता है साउथ अफ्रीका

प्रोटियाज (साउथ अफ्रीका) ने अभी तक खेले अपने दो मुकाबलों में तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों का इस्तेमाल किया है. मगर इस रफ्तार और उछाल वाले पर्थ के मैदान पर वह अपनी इस रणनीति को बदल सकते हैं. तेज गेंदबाजों के लिए मददगार इस पिच पर वह स्पिनर को ड्रॉप करके उनकी जगह मार्को जेनसन को जगह दे सकते हैं. जेनसन पिछले कई मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बने हैं. यदि जेनसन टीम में शामिल होते हैं. तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हो जाएंगे. जेनसन के अलावा, टीम में वेन पार्नेल भी मौजूद है. इसके अलावा मुख्य गेंदबाज एनरिक नोकिया भारत के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।

T20 वर्ल्ड कप: रोहित शर्मा क्या लगाएंगे दिमाग?

केएल राहुल की खराब फॉर्म को देखकर, ऐसा कयास लगाए जा रहे थे कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऋषभ पंत टॉप ऑर्डर में देखने को मिल सकते हैं. लेकिन बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने यह साफ कर दिया कि टीम मैनेजमेंट ऐसा कुछ भी नहीं सोच रही. राहुल आज रोहित के साथ ही ओपनिंग करेंगे. इस वर्ल्ड कप में गजब की फॉर्म में चल रहे पूर्व कप्तान विराट कोहली, एक बार फिर रन बनाने के लिए बेताब होंगे. कोहली को अभी तक इस टूर्नामेंट में कोई भी आउट नहीं कर पाया है, मगर साउथ अफ्रीका तेज गेंदबाजों के सामने उन्हें जरा संभल कर खेलना होगा. सूर्यकुमार यादव इस मैच में भारत के एक्स फैक्टर का रोल निभा सकते हैं. तेज गेंदबाजों के खिलाफ विकेट के पीछे शॉट खेलने की कला उनकी खासियत है

एकमात्र बदलाव कर सकते हैं रोहित

कप्तान रोहित आज टीम में एकमात्र बदलाव अक्षर पटेल के रूप में कर सकते हैं. साउथ अफ्रीका बैटिंग ऑर्डर में कई बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. ऐसे में वह अक्षर पटेल का फायदा उठाने चाहेंगे, मगर यहां रोहित शर्मा पंत को मौका देकर अपनी बल्लेबाजी में थोड़ा और धार ला सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो भारत हार्दिक पांड्या समेत कुल चार गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ मैदान में उतरेगा.

भारत की संभावित प्लेइंग XI- रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (wk), अक्षर पटेल/ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI- क्विंटन डी कॉक (wk), टेम्बा बावुमा (c), रिले रोसो, एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी/मार्को जेन्सन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top