आईपीएल फ्रेंचाइजी में सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस है लेकिन दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स का भी नाम शुमार है। बात की जाए चेन्नई की तो धोनी के प्रतिनिधित्व में हमेशा डॉमिनेट करती आई है। हमेशा ही अपनी टीम द्वारा बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से अच्छे पायदान पर नजर आती है। वैसे चेन्नई के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज में शुमार फाफ डू प्लेसिस जिन्हें इसी साल 2022 में चेन्नई ने रिलीज कर दिया था और वह चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया। यहां तक कि विराट कोहली से कप्तानी छीन कर फाफ डू प्लेसिस को बेंगलुरु की कप्तानी सौंप दी गई थी लेकिन चेन्नई के प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी निकल कर सामने आ रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स में फिर से हुए वापसी
दरअसल चेन्नई सुपर किंग में फिर से फाफ डू प्लेसिस की एंट्री होने वाली है। आपको एक बार फिर प्लेसिस सीएसके में खेलते हुए नजर आएंगे। क्रिकेट मैच साइट्स द्वारा यह खबर दी जा रही है कि फाफ डू प्लेसिस को चेन्नई सुपर किंग फ्रेंचाइजी में फिर से शामिल कर लिया गया है। वैसे फाफ 2020 से 2021 तक चेन्नई का साथ निभाते नजर आए थे और उनकी पारियां तो यादगार है लेकिन उन्हें बेंगलुरु टीम ने ले लिया था।
अन्य टीमों ने भी शुरू की है खिलाड़ियों का चयन
आपको बता दें कि मोईन अली और फाफ डू प्लेसिस साउथ अफ्रीका के इस फ्रेंचाइजी में चेन्नई सुपर किंग के हिस्सेदारी में रहेंगे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजी को 5 खिलाड़ियों का चयन करने का ऑप्शन दिया है। एक टीम में तीन विदेशी खिलाड़ी और एक अनकैप्ड खिलाड़ी का चयन करने का निर्णय है। इसमें तीन विदेशी खिलाड़ी और दो खिलाड़ी हो सकते हैं।
यह लीग अगले साल से शुरू होगी। जिसके लिए खिलाड़ियों का चयन 10 अगस्त से ही शुरू हो गया है। चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने भी अपने-अपने खिलाड़ियों का चयन किया है।