सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 18 अक्टूबर मंगलवार के दिन गोवा तथा उत्तर प्रदेश के बीच एलिट ग्रुप B का मैच खेला गया. जिसमें गोवा ने उत्तर प्रदेश को 11 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। इस मैच में गोवा की तरफ से गेंदबाजी करने उतरे क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने कमाल की गेंदबाजी कर एक बार फिर वाह-वाही के पात्र बने। अर्जुन ने शानदार गेंदबाजी की जिससे चारों तरफ उनके चर्चा हो रही है. इस मैच में अर्जुन की घातक गेंदबाजी ने उत्तर प्रदेश की कमर तोड़ दी।
दरअसल, सैयद मुस्ताक अली t20 ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला . वही पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोवा की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना सकी। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना सकी . वहीं गोवा की टीम की इस जीत के हीरो अर्जुन तेंदुलकर रहे. इस मैच में अर्जुन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लिए।
सैयद मुस्ताक अली ट्राफी में अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अर्जुन तेंदुलकर ने पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट लिए थे. वही त्रिपुरा के खिलाफ उन्होंने तीन बार में 20 रन लुटाए थे और कोई विकेट नहीं लिया था. मणिपुर के खिलाफ इन्होंने 20 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं पंजाब के खिलाफ इन्होंने 2 ओवर किए परंतु भी विकेट नहीं ले सके थे। अर्जुन तेंदुलकर की लगातार शानदार गेंदबाजी के चलते वह जल्द ही भारतीय टीम में शामिल होने की दावेदारी पेश कर सकते है। वैसे इनके पिता तो क्रिकेट के भगवान है तो ये जरूर अच्छा प्रदर्शन दिखाएंगे।