भारतीय क्रिकेट के पूर्व स्पिनर और पंजाब क्रिकेट संघ के मुख्य सलाहकार हरभजन सिंह ने एक ऐसे बात की खुलासा की है जिससे भारतीय टीम भी सन आ गए। गजब स्पिनर हरभजन ने पंजाब क्रिकेट बोर्ड एसोसिएशन के कुछ अधिकारियों को अवैध कार्यों में शामिल होने का आरोप लगाया है। हरभजन सिंह ने एक पत्र के माध्यम से अवैध पदाधिकारी कर्मचारियों का नाम लिया और उस कागज को पीसीए अधिकारी तथा संघ के जिलाधिकारियों को भेज दिया।
राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान को यह पत्र भिजवाया। हरभजन ने इस पत्र पर लिखा ,
अवैध बात यह है कि मुख्य सलाहकार से सलाह लिए बिना तथा शीर्ष परिषद से पूछे बिना पीसीए 150 सदस्यों को मताधिकार मैं शामिल करना चाहता है। जिससे उनका पलड़ा भारी हो सके। जो कि बीसीसीआई संविधान, पीसीआई के दिशा निर्देशक के खिलाफ है और खेल इकाइयों के पारदर्शिता के लिए वो का उल्लंघन भी है ।अपने अवैध गतिविधियों को छुपाने के लिए वे पीसीए की औपचारिक बैठक नहीं बुला रहे हैं और खुद सारे पैसे ले ले रहे हैं।
इस पत्र को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने पीटीआई से कहा,
कि मुझे पिछले 10-15 दिनों से शिकायतें मिल रही है मुझे मुख्य सलाहकार बनाया गया है लेकिन अधिकांश नीतिगत फैसले मुझे बताई नहीं जा रहे है। इसलिए मुझे सदस्यों तथा मुख्यमंत्री को पत्र लिखने पड़े। क्योंकि मेरे पास कोई दूसरा चारा नहीं था।
भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन ने पिछले वर्ष दिसंबर में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा काह दिया। हरभजन अब क्रिकेट विशेषज्ञों के साथ कॉमेंटेटर बन गए।
हरभजन सिंह भारत की ओर से खेलते हुए 103 टेस्ट मैच में 417 तथा 236 वन डे इंटरनेशनल मुकाबलों में 269 तथा 28 मैचों में 25 विकेट हासिल किए है।