इन दिनों भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज की समाप्ति हो चुकी है। इन दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम ने 1-0 से अपने नाम कर लिया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम कि लगातार 9वीं सीरीज जीत
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम पूर्ण रूप से अपनी दूसरी जीत दर्ज करने वाली थी कि अचानक से मुकाबले के पांचवें दिन भारी बारिश आ धमका। बारिश इतनी बेजोड़ थी कि इस दिन ओवर का एक गेंद भी नहीं फेंका जा सका।
बीते दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ मिले इस शानदार जीत के साथ भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार अपनी 9वीं जीत दर्ज कि है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए इस सीरीज में भारतीय टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
ऐसा रहा मैच का पूरा हाल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा व आखिरी मुकाबला 20 से 23 जुलाई के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस स्टेडियम में खेला गया जहां पर वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया वहीं टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम कि शुरुआत बेहद ही शानदार रही।
विराट कोहली का शानदार शतक
भारतीय टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 139 रन जोड़े हालांकि 57 रन बनाकर यशस्वी जयसवाल और 80 रन बनाकर कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ दिया। विराट कोहली ने 121 रनों की शानदार पारी खेली हालांकि एक लेने के कारण वह रन आउट हो गए।
लाजवाब बल्लेबाजी कि बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 438 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में उतरी वेस्टइंडीज कि पूरी टीम केवल 255 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। वहीं दूसरी पारी में भारतीय टीम ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए 24 ओवर में 2 विकेट पर 182 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया।
इस तरह से भारतीय टीम द्वारा मिले 396 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज कि टीम चौथे दिन की समाप्ति तक 2 विकेट के नुक़सान पर 76 रन बना लिए थे हालांकि पांचवें दिन बारिश के कारण खेल न होने कि वजह से खेल को रद्द कर दिया गया।