पिछले कुछ समय से विश्व भर के सभी क्रिकेट टीमों तथा उनके फैंसों द्वारा किये जा रहे इंतजार की अब समाप्ति होने वाली है क्योंकि इस सीजन भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का कुछ ही दिनों में शुभारंभ होने वाला है।
आईसीसी में वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अलग अंदाज ने किया शुभारंभ
वही आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के आरंभ होने से पहले आईसीसी(अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कंट्रोल) द्वारा एक ऐसा अनावरण किया गया जो की इतिहास में पहली बार किया गया है। जो कि उनके में सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
दरअसल, बीते दिन सोमवार को आईसीसी द्वारा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी का अनावरण धरती पर नहीं बल्कि धरती से 12000 फिट ऊपर अंतरिक्ष में किया गया। जो कि अब तक के क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का टाइम शेड्यूल
वहीं इसी के साथ-साथ आईसीसी ने साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के टूर मुकाबले की भी घोषणा करती है जो कि इस महीने की 27 तारीख से शुरू होकर 4 सितंबर को समाप्त होगी वहीं टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 27 जून को भारत के नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा।
वहीं आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि, वन डे वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी इस बार लगभग कुल 18 देश की यात्रा करेंगी। इनमें मलेशिया, अमेरिका, नाइजीरिया, कुवैत, युगांडा समेत अन्य कई देशों के नाम शामिल है।
वर्ल्ड कप को लेकर जय शाह ने दिया बयान
वहीं आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर सीसीआई महासचिव जय शाह ने अपना बयान देते हुए कहा, ‘क्रिकेट भारत को एकजुट करता है और पूरे देश में उत्साह बढ़ रहा है। हम छह सप्ताह तक दिल थाम देने वाली क्रिकेट के दौरान दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमों की मेजबानी करने की तैयारी कर रहे हैं। ट्राफी टूर प्रशंसकों के लिए इस आयोजन का हिस्सा बनने का एक शानदार मौका है, चाहे वे कहीं भी हों।’
वहीं कुछ दिनों में आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट विश्व भर में कुछ इस प्रकार से यात्रा करती हुई नजर आएगी।
भारत : 27 जून-14 जुलाई
न्यूजीलैंड : 15-16 जुलाई
आस्ट्रेलिया : 17-18 जुलाई
पापुआ न्यू गिनी : 19-21 जुलाई
भारत : 22-24 जुलाई
अमेरिका : 25 से 27 जुलाई
वेस्टइंडीज : 28-30 जुलाई
पाकिस्तान : 31-4 अगस्त
श्रीलंका : 5-6 अगस्त
बांग्लादेश : 7-9 अगस्त
कुवैत : 10-11 अगस्त
बहरीन : 12-13 अगस्त
भारत : 14-15 अगस्त
इटली : 16-18 अगस्त
फ्रांस : 19-20 अगस्त
इंग्लैंड : 21-24 अगस्त
मलेशिया : 25-26 अगस्त
युगांडा : 27-28 अगस्त
नाइजीरिया : 29-30 अगस्त
द. अफ्रीका : 31 अगस्त व 3,4 सितंबर।