यशस्वी जायसवाल-ऋतुराज गायकवाड़ का अचानक टीम में हुआ चयन, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी, पृथ्वी शॉ को भी मौका!

team india

आईपीएल के 16वें सीजन की समाप्ति हो चुकी है जहां पर चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर आईपीएल 2023 का खिलाफ अपने नाम कर लिया वहीं आईपीएल के समाप्ति होने के बाद अब भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी 2023-24 की तैयारी में लग गए हैं।

दिलीप ट्रॉफी में ये खिलाड़ी मचा सकतें हैं बवाल

भारतीय घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी 2023-24 की शुरुआत इस महीने की 28 तारीख से होनी है। जिसका फाइनल मुकाबला अगले महीने 12 जुलाई को खेला जाएगा वहीं इसका आयोजन बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाएगा।

इस सीजन होने वाले घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट यानी की दिलीप ट्रॉफी में कई बल्लेबाज अपनी शानदार बल्लेबाजी वह चौक चौक से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले हैं आईए जानते हैं कौन वे खिलाड़ी?

दरअसल, हम जिन खिलाड़ियों के बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि आईपीएल के 16वें सीजन में अपनी शानदार बल्लेबाजी से विरोधी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ने वाले राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज यसस्ववी जायसवाल, चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ है।

बुरी तरह फ्लॉप रहे पृथ्वी शॉ

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि, आईपीएल 2023 राजस्थान रॉयल्स को ओपनर बल्लेबाज एसएससी जायसवाल के लिए काफी शानदार रहा क्योंकि इन्होंने इस सीजन 600 से अधिक रन बनाएं जबकि इनके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के लिए भी काफी शानदार रहा था। वहीं यदि दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की बात करें तो इस सीजन पृथ्वी सब बुरी तरह से फ्लॉप रहे।

एक नजर वेस्ट जोन की पूरी टीम पर

पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, प्रियांक पांचाल (कप्तान), हार्विक देसाई, हेत पटेल, अर्पित वासवदा, अतित सेठ, शम्स मुलानी, युवराज डोडिया, धर्मेंद्र सिंह जडेजा, चेतन सकरिया, चिंतन गाजा, अर्जान नगासवाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top