वैसे तो किसी भी मैच में ड्रामा होना आम बात होती हैं | लेकिन जब मैच दो रोमांचक टीम के बीच हो तो उस मैच में होने वाले ड्रामे की बात ही अलग होती है | जी हां, इस समय भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में एक ड्रामा देखने को मिल रहा है | जो कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी रोमांचक है | कल के हुए मैच में अजिंक्य रहाणे को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया था | अंपायर ने भी उन्हें आउट दे दिया था लेकिन अजिंक्य पवेलियन नहीं लौटे |
रहाणे को मिला फ्री हिट
किसी भी खेल के खिलाड़ियों और उसकी जानकारी रखने वालों को उस खेल के हर एक नियम का पता होता है और उसे पालन करना हर एक खिलाड़ी का कर्तव्य होता है | लेकिन ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे हैं इस टेस्ट मैच के दौरान पैट कमिंस ने अपनी सीमा लांघ कर टेस्ट में एक ड्रामा क्रिएट कर दिया | जैसा कि हम सब जानते हैं कि गेंदबाजों के लिए एक लाइन होती है जिस पर पैर का कोई भी हिस्सा लाइन पर रहता है तो गेंद लीगल मानी जाती है लेकिन अगर गेंदबाज उस लाइन से आगे बढ़कर गेंदबाजी करता है तो वह लीगल नहीं होता |
ऐसा ही कुछ कल के मैच में हुआ पैटकमिंस ने जब गेंद फेंका तो उनका पैर उस लाइन के बाहर था | जिनके बॉल पर अजिंक्य रहाणे एलबीडब्ल्यू आउट हो चुके थे और अंपायर ने भी उन्हें आउट दे दिया था, लेकिन जब नो बॉल हुआ तो अजिंक्य रहाणे बच गए और उन्हें पवेलियन वापस नहीं लौटना पड़ा |
भारतीय क्रिकेट टीम लड़खड़ाती हुई आई नजर
इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना था | जिसके विपक्ष में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ऑल आउट होने से पहले 469 रन बना लिए थे | ऑस्ट्रेलिया टीम के तरफ से सबसे अधिक रन देने वाले खिलाड़ी ट्रेविस हेड थे जिन्होंने 163 रन बनाए थे लेकिन अगर वही बात स्टीव स्मिथ की करें तो उन्होंने सिर्फ 121 रन की पारी खेली थी | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं मोहम्मद सिराज |
इन्होंने 108 रन देकर अब तक 4 विकेट लिए हैं | लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने कोई अच्छा प्रदर्शन इस मैच में नहीं किया है | हालांकि भारतीय पारी को 69 रन के जवाब में लड़खड़ाती हुई नजर आई | भारतीय पारी के दौरान भारतीय टीम के 5 दिग्गज बल्लेबाज सिर्फ 151 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए | अब तक में भारतीय टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं रविंद्र जडेजा जिन्होंने 48 रन और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने 29 रन बनाया और भरत ने 5 रन बनाया |