इस महीने की 7 तारीख को यानी कि 7 जून बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाला यह फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाएगा। इसके लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें काफी जोरों शोरों से अपना अभ्यास कर रही हैं।
रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने गेंदबाजों की जमकर की धुनाई
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को लेकर इन दिनों भारतीय टीम के खिलाड़ियों का एक अभ्यास का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा नेट में गेंदबाजों की धुनाई करते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, भारतीय टीम के खिलाड़ियों का यह वायरल वीडियो पिछले दिन का है जहां आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को लेकर भारतीय टीम के समस्त खिलाड़ी नेट में अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं हालांकि इन खिलाड़ियों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तथा स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
Preparations, adapting to the conditions and getting into the #WTC23 Final groove 🙌
Hear from Paras Mhambrey, T Dilip & Vikram Rathour on #TeamIndia‘s preps ahead of the all-important clash 👌🏻👌🏻 – By @RajalArora
Full Video 🎥🔽https://t.co/AyJN4GzSRD pic.twitter.com/x5wRxTn99b
— BCCI (@BCCI) May 31, 2023
भारतीय टीम के स्टार चोटिल खिलाड़ी
दरअसल इस वायरल वीडियो में जहां पर एक और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा हमेशा की तरह अपने धीमी बल्लेबाजी को नजरअंदाज करते हुए धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए चौकों और छक्कों की बारिश करते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाने वाला यह फाइनल मुकाबला भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी(स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह) चोट की वजह से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है।
विराट कोहली और शुभमन गिल कि शानदार फार्म
हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम के लिए बड़ी खुश खबरी की बात यह है कि भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और स्टार बल्लेबाज किंग कोहली काफी शानदार फार्म में चल रहे हैं जिसका मुशायरा उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल मुकाबले में दिखाया।