28 मई रविवार को यानी कि आज आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
पिछले सीजन खराब प्रदर्शन के बाद चेन्नई की वापसी
इन दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला पूरी तरह से रोमांच से भरा रहेगा क्योंकि जहां एक ओर पिछले वर्ष खराब प्रदर्शन करके एलिमिनेट होने वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन इस खिताब को हर हाल में अपने नाम करना चाहेगी तो वहीं दूसरी ओर गत वर्ष की चैंपियन रही हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार भी इस खिताब को अपने नाम करना चाहेगी।
शुभमन गिल को रोकना होगा मुश्किल चेन्नई के लिए
इन दोनों टीमों के बीच हाल ही में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को काफी बुरी तरह से हराया था ऐसे फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी होता हुआ नजर आ रहा है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को इस निर्णायक मुकाबले में जीतने के लिए उसे हर हाल में गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को रोकना होगा, क्योंकि शुभमन गिल इस सीजन शानदार फार्म में चल रहे हैं। उन्होंने अभी तक इस सीजन 3 शतक लगाए हैं।
वहीं इन दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले के dream11 फेंटेसी टीम की बात करें तो कुछ इस प्रकार से हो सकती है।
dream11 फेंटेसी
कप्तान – शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड
उप कप्तान – ड्वेन कौन्वे, शिवम दुबे
बल्लेबाज – अजिंक्य रहाणे,
ऑल राउंडर – हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे
विकेटकीपर – ऋद्धिमान साहा
गेंदबाज – मोहम्मद शमी, राशिद खान, दीपक चाहर, माथिसा पाथिराना।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभवत प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड, ड्वेन कौन्वे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, माथिसा पाथिराना।
गुजरात टाइटंस कि संभवत प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), शाई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवटिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, अल्जारी जोजेफ।