20 लाख के खिलाड़ी के लिए अंपायर से भिड़ गए एमएस धोनी, जानबूझकर इस वजह से रुकवा दिया मैच, VIDEO हुआ वायरल

dhoni

पिछले दिन 23 मई मंगलवार को आईपीएल के 16वें का सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के लिए चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया जहां पर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हरा शानदार जीत दर्ज की।

एम एस धोनी ने अंपायर से बहस की

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने टीम के एक खिलाड़ी के लिए अंपायर से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा?

दरअसल, यह वायरल वीडियो दूसरी पारी के दौरान पारी के 15वें ओवर की जब चेन्नई सुपर किंग्स के युवा तेज गेंदबाज मथिशा पाथिराना कुछ समय के लिए लाइव मैच के दौरान मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद जब वह अंदर आए तो इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने उनसे गेंदबाजी करना चाहा हालांकि आईपीएल के नियम अनुसार ऐसा नहीं किया जा सकता था।

ऐसा है आईपीएल का नियम

आईपीएल के नियम अनुसार बाहर गया हुआ खिलाड़ी अंदर आने के बाद कम से कम 2 ओवर के बाद ही गेंदबाजी कर सकता है। जिसके बाद इसको लेकर महेंद्र सिंह धोनी और अंपायर के बीच बस हो गई हालांकि बाद में अंपायर द्वारा पाथिराना को गेंदबाजी करने की अनुमति दे दी गई। वही महेंद्र सिंह धोनी और अंपायर के बीच हुए बहस का यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

ऐसा रहा मैच का पूरा हाल

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड के शानदार 60 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा मिले 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने 20 ओवर में केवल 157 रनों पर ऑल आउट हो गई और इस तरह उसे इस मुकाबले में 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं ऋतुराज गायकवाड को उनके इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन आफ द मैच का अवार्ड दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top