आईपीएल 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बीते दिन 23 मई मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया जहां पर चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से शानदार जीत दर्ज कर सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार जीत
इन दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो कि पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ। वहीं टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद शानदार रही।
दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। लेकिन 87 रन के स्कोर पर 60 रन बनाकर ऋतुराज गायकवाड आउट हो गए उनके आउट होते ही चेन्नई सुपर किंग्स के पूरी बल्लेबाजी ध्वस्त हो गई और आखिरकार 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन ही बना सकी।
View this post on Instagram
सेमीफाइनल में गुजरात टाइटंस की ख़राब बल्लेबाजी
चेन्नई सुपर किंग के द्वारा मिले 173 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही गुजरात ने अपना शुरुआती दो विकेट केवल 41 रनों के स्कोर पर गिरा दी हालांकि इसके बाद सुकून के और दाशून शनका ने मिलकर गुजराती पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब रहे और 72 रनों के स्कोर पर दाशून शनाका भी 16 रन बनाकर आउट हो गई।
वहीं उनके आउट होते हैं गुजरात टाइटंस का विकेट लगातार गिरता चला गया और आखिरकार गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 157 रनों पर ऑल आउट हो गई और इस तरह उसे इस मुकाबले में 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा। गुजरात टाइटंस की ओर से ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने सबसे अधिक 42 रन बनाए।