पिछले दिन आईपीएल के 16वें सीजन का 65वां मुकाबला एडम माक्रम की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद और फांक डू प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। जहां पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज किया।
इन दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फांक डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया वहीं टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया।
कोहली ने खेली शतकीय पारी
हालांकि इसके जवाब में उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इस मुकाबले को 19.2 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से जीत दर्ज कर लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके तथा चार छक्कों की मदद से 100 रनों की शानदार पारी खेली। विराट कोहली को उनके इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान
वही मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिलने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में विराट कोहली ने अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को अपना बयान देते हुए कहा,
“हमें आईपीएल के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलना है. हमें अपनी तकनीक पर खरा उतरना होगा। जब मैं एक महत्वपूर्ण मैच में प्रभाव डालता हूँ तो इससे मुझे और टीम को आत्मविश्वास मिलता है।”SRH ने अच्छा लक्ष्य दिया था। हम एक ठोस शुरुआत चाहते थे। हां.. बिना विकेट 172 बना लेंगे इसकी उम्मीद नहीं थी। फाफ और मैंने सीजन में अच्छा खेला है।
मेरा इरादा पहली गेंद से गेंदबाजों को अटैक करना था। SRH के खिलाफ पिछले मैचों में मैं बड़ा स्कोर नहीं बना सका था इसलिए दबाव भी था। ये सही समय था अच्छी पारी के लिए। यह मेरा छठा आईपीएल शतक है। मैंने लंबे समय से चेज करते हुए मैच जीते हैं ये उन मैचों जैसा ही था।”
वही अपनी बयान में फाफ डू प्लेसिस को लेकर विराट कोहली ने आकर कहा,
“फाफ के साथ अच्छी साझेदारी का राज टैटू है (हंसते हुए)। इस सीजन में हमने साथ में लगभग 900 रन बनाए हैं। फाफ के साथ खेलना वैसे ही है जैसे एबी के साथ खेलना। हमारे बीच खेल को चलाने की समझ है। हैदराबाद की जनता ने भी हमारा काफी समर्थन किया। यह अपने घर में खेलने जैसा था।