पिछले दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर शानदार जीत दर्ज की और अपने आप में प्रवेश करने की उम्मीदों को बरकरार रखा।
मुंबई इंडियंस स्कोर हुई हानि
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिली इस शानदार जीत के बाद प्ले आफ की रेस काफी रोमांचक हो गई। क्योंकि इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब 13 मुकाबलों में 7 जीत तथा 6 हार के साथ 14 अंक लेकर पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस जीत के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को काफी नुकसान पड़ा है रन रेट में बेंगलुरु से कमी होने के कारण मुंबई इंडियंस टीम पांचवें स्थान पर खिसक गई है। हालांक दोनों टीमों की पॉइंट 14-14 बराबर है।
ऐसा है पॉइंट टेबल का हाल
वहीं इस सीजन अभी तक केवल एक टीम ही क्वालीफाई कर पाई है जो कि हार्दिक पांड्या पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस है सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और कुणाल पांडे की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स 15-15 अंक के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर स्थित है। जबकि चौथे और पांचवें स्थान पर फफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टीम 14-14 उनके साथ स्थित है।