ना उम्र रही… ना फॉर्म, रोहित शर्मा की जगह यह तेजतर्रार बल्लेबाज बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान, हार्दिक का भी कटेगा पत्ता

भारतीय क्रिकेट टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कि ना तो अब उम्र रह चुकी है और ना ही वह फॉर्म में है | 36 साल के रोहित शर्मा अब मैच में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं | साफ नजर आ रहा है कि रोहित शर्मा का करियर अब लंबे समय तक नहीं चलेगा | फिटनेस ना होने के बावजूद भी आज के दौर में सर्वाधिक खतरनाक और सफल ओपनर में से है रोहित शर्मा | इसी वजह से बीसीसीआई ने इन्हें हिटमैन के नाम से नवाजा है | लेकिन अब टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा को रिप्लेस करने के लिए एक युवा क्रिकेटर को चुना जा रहा है | यह युवा क्रिकेटर भारतीय क्रिकेट टीम की कमान लंबे समय तक संभालने के लिए तैयार है |

आखिर कौन है यह युवा क्रिकेटर जो बनेगा भारतीय टीम का कप्तान ?

Shubman Gill 1

माना जा रहा है कि इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा छोड़ देंगे | टी20 की कप्तानी तो हार्दिक पांड्या को दे दी जा चुकी है लेकिन टेस्ट और वनडे मैच के लिए इंडिया का कप्तान किसे बनाया जाए इस पर अभी मंत्रणा जारी है | आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं | इसीलिए टेस्ट और वनडे के लिए एक नए कप्तान के रूप में जिस खिलाड़ी का नाम सबसे आगे रखा गया है वह है 23 साल के शुभमन गिल |

6 महीनों में काफी ऊंची उड़ान भर ली है गिल ने :

Shubman Gill 2

शुभमन गिल एक बेहतरीन दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं | इनका प्रदर्शन नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में लोगों ने देखा ही है | उन्होंने तेजतर्रार पारी खेलकर लोगों का दिल जीत लिया है | युवा खिलाड़ी शुभ्मन गिल अब तक छह शतक लगा चुके हैं | भारतीय क्रिकेट टीम को अगली पीढ़ी के लिए एक लीड मिल चुकी है | पिछले 6 महीनों में टेस्ट और वनडे में दोहरा शतक और T20 में शतक लगाने के बाद आईपीएल में भी अपनी प्रतिभा और क्षमता का लोहा मनवा दिया है |

हार्दिक पांड्या के हाथ से जाएगी कप्तानी :

Shubman Gill 3

शुभ्मन गिल एक ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो T20 ,आईपीएल टेस्ट और वनडे सभी तरह के मैच खेलते हैं | हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के T20 मैच में कप्तानी कर रहे हैं लेकिन उन्हें आधिकारिक रूप से T20 मैच का कप्तान नहीं बनाया गया है | इसीलिए माना जा रहा है कि बीसीसीआई सभी फॉर्मेट के लिए एक ही कप्तान को चुनेगी | शुभ्मन गिल ने अपने छोटे से करियर में 15 टेस्ट में दो शतक सहित 890 रन ,24 वनडे में 4 शतक सहित 1311 रन और T20 में 1 शतक सहित 202 रन और 87 आईपीएल मैचों में एक शतक और 18 अर्धशतक सहित 2476 रन बनाए हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top