“माही मार रहा है…”, आखिरी 2 ओवर में एमएस धोनी ने बल्ले से मचाई तबाही, कर दी चौको-छक्को की बरसात, देख झूम उठे फैंस

dhoni

पिछले दिन चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2023 का 55 वां मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। जहां पर धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

चेन्नई की 27 रनों से शानदार जीत

इन दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुक़सान पर 167 रनों का स्कोर खड़ा किया। हालांकि इसके जवाब में उतरी डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर केवल 140 रन ही बना सकी और इस तरह से उसे इस मुकाबले में 27 रनों से हार का सामना करना।

माही मार रहा है का नारा गुजा चिदंबरम स्टेडियम में

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में पहली पारी के आखिरी 2 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का तूफान देखने को मिला। दरअसल, बल्लेबाज अंबाती रायडू के आउट हो जाने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आते ही जबरदस्त चौके और छक्कों की झड़ी लगा दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

धोनी ने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद चढ़ती है हालांकि वह मिचेल मार्श की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के दौरान आउट हो गए। वही महेंद्र सिंह धोनी की धुआंधार बल्लेबाजी देखकर वहां पर उपस्थित ध्वनि के सभी फैन्स माही मार रहा है क्या जबरदस्त नारा लगाने लगे।

दूसरे स्थान पर स्थित है सीएसके टीम

वहीं दिल्ली के खिलाफ इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना सातवां जीत दर्ज किया है और अब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 मुकाबले में 7 जीत तथा 4 हार के साथ 15 अंक लेकर दूसरे स्थान पर स्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top